Monday, November 15, 2021
HomeखेलTop 10 Sports News: ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता पहला टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब,...

Top 10 Sports News: ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता पहला टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब, न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान की रिकॉर्ड पारी पर फिरा पानी


TOP 10 Sports News: खेल जगत से जुड़ी 15 नवंबर की बड़ी खबरें.

Top 10 sports news: ऑस्‍ट्रेलिया वेस्टइंडीज, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका के बाद टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब जीतने वाला छठा देश बन गया है. ऑस्‍ट्रेलिया ने फाइनल में न्‍यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया.

नई दिल्‍ली. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने न्‍यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. टीम ने फाइनल में (T20 World Cup 2021) न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला छठा देश है. इससे पहले वेस्टइंडीज, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने खिताब पर कब्जा किया था. केन विलियमसन ने मैच में (Australia vs New Zealand) 85 रन की पारी खेली. वह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले 2009 में श्रीलंका के कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 64 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. यह विलियमसन का मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक है.

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 172 रन बनाए. केन विलियमसन ने 85 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 18.5 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. मिचेल मार्श ने शानदार 77 रन की पारी खेली. इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने भी 53 रन बनाए.

केन विलियमसन ने टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में 85 रन की पारी खेली. वह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले 2009 में श्रीलंका के कुमार संगकारा ने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 64 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी.

स्टेफनी टेलर के नाबाद 102 रन की बदौलत वेस्टइंडीज की महिला टीम ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इसी के साथ वेस्टइंडीज की कप्तान टेलर के वनडे में 5 हजार रन भी पूरे हो गए हैं. वे ऐसा करने वाली सिर्फ तीसरी महिला खिलाड़ी हैं.

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल अगले साल मार्च-अप्रैल में अपनी मंगेतर विनी रमन (Vini Raman) से शादी कर सकते हैं. कोविड-19 की वजह से काफी लंबे वक्त से उन दोनों की शादी रुकी हुई है.

ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी20 विश्व कप फाइनल में 8 विकेट से हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम उनसे बेहतर थी, जिसने उन्हें मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

न्‍यूजीलैंड के पूर्व ऑल राउंडर क्रिस केर्न्स ने जिंदगी की लड़ाई जीतने के 3 महीने बाद कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि जीवित हैं.

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) ने एशिया महाद्वीप के ओलंपिक कोटा स्थानों को 38 से बढ़ाकर 48 कर दिया है जिससे एशियाई देशों को फायदा होगा.

अमेरिका के 2024 में टी20 विश्व कप की मेजबानी की संभावनाएं लगायी जा रही हैं, क्योंकि आईसीसी की 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने की मुहिम में यह टूर्नामेंट ‘लांच पैड’ के तौर पर काम कर सकता है.

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के अगले प्रमुख होंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

लक्ष्मण भारतीय टीम के अपने पूर्व साथी रहे दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, जिन्हें हाल में रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular