नई दिल्ली. पाकिस्तान ने टी20 सीरीज (Pakistan vs West Indies) में जीत के साथ आगाज किया है. टीम ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 63 रन से हराया. इसके साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर गुजरात के कप्तान और ओपनर प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को टीम में शामिल किया गया है. प्रियांक हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई इंडिया-ए टीम के कप्तान भी थे.
पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. माेहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और हैदर अली (Haider Ali) ने अर्धशतक लगाया. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19 ओवर में 137 रन बनाकर आउट हो गई.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. नेट प्रैक्टिस के दौरान वो चोटिल हो गए थे. मुंबई में टीम के नेट सत्र के दौरान उनके बायें पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने सोमवार को नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में क्रिकेट डायरेक्टर के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पिछले महीने 47 वर्षीय लक्ष्मण को एनसीए का क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया था.
तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) का मानना है कि भारत के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को सही दिशा में आगे ले जा सकती है, जो पिछले कुछ वर्षों से उथल-पुथल के बीच बदलाव के दौर से गुजर रही है.
भारतीय टीम ने सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में श्रीलंका को 5-0 से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (Dawid Warner) को नवंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of The Month) चुना गया है. वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज को बेस्ट महिला क्रिकेटर चुना गया.
लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) में 20 नये खिलाड़ियों को जोड़ा गया जिससे पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 के लिये खेल मंत्रालय से अनुदान पाने वाले कुल खिलाड़ियों की संख्या 148 पहुंच गयी.
एडिलेड में एशेज 2021-22 के पहले दिन-रात्रि टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा का झटका लगा है. एशेज सीरीज (Ashes Series 2021-22) के दूसरे टेस्ट मैच से पहले जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) एक साइड स्ट्रेन के कारण बाहर हो गए है.
रेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन ने फॉर्मूला वन के इतिहास की सबसे रोचक रेस में से एक में लुइस हैमिल्टन को आखिरी लैप में पछाड़ते हुए अबुधाबी ग्रां प्री जीत ली. वह विश्व चैंपियन बनने वाले पहले डच ड्राइवर बन गए हैं
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने को एक जनवरी 2022 से एक साल के लिये अपनी राष्ट्रीय टीम का सलाहकार कोच नियुक्त किया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.