Wednesday, January 12, 2022
Homeटेक्नोलॉजीTitan ने लॉन्च किया स्मार्ट चश्मा, रास्ता बताने, सेल्फी लेने और कॉल...

Titan ने लॉन्च किया स्मार्ट चश्मा, रास्ता बताने, सेल्फी लेने और कॉल करने से लेकर ख्याल भी रखेगा


Titan Eye+ Smart Glasses Titan EyeX: लीडिंग आईकेयर चेन Titan Eye+ ने अपना पहला स्मार्ट ग्लास Titan EyeX लॉन्च किया है. बिल्कुल नया टाइटन आईएक्स ऑडियो, टच कंट्रोल और फिटनेस फीचर्स से लैस है. यह स्मार्ट ग्लास Titan EyeX क्वालकॉम प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं और एक ऐप के जरिए यह एंड्रॉइड और आईओएस, दोनों फोन से कनेक्ट हो सकता है. कंपनी का दावा है कि Titan EyeX चश्मों का इस्तेमाल कई उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जैसे- सनग्लासेस, स्पेक्टेकल्स या कंप्यूटर ग्लास के तौर पर.

कंपनी का यह भी दावा है कि ये स्मार्ट आईवियर फुल चार्ज होने पर आठ घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं. टाइटन आईएक्स स्मार्ट ग्लास की कीमत 9999 रुपये है, जो सभी Titan Eye+ स्टोर्स और Titan Eye+ ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. टाइटन इन स्मार्ट ग्लासेस को सिंगल कलर फ्रेम- मिडनाइट ब्लैक में पेश कर रही है. Titan EyeX स्मार्ट ग्लास में ट्रू-वायरलेस (TWS) होगा. 

Titan EyeX की खूबियां
कंपनी के अनुसार, यह स्मार्ट ग्लास क्लियर वॉयस कैप्चर (CVC) तकनीक से लैस हैं, जो डायनेमिक वॉल्यूम कंट्रोल के साथ स्पष्ट आवाज की गुणवत्ता प्रदान करते हैं. यह आसपास के शोर के आधार पर वॉल्यूम स्तरों को एडजक्ट करते हैं. इनमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 डायनेमिक वॉल्यूम कंट्रोल दिया गया है. कंपनी का दावा है कि Titan EyeX का TWS फीचर इसे बाहर इस्तेमाल करने में आसान बनाता है क्योंकि उपयोगकर्ता आसपास की चीजों के बारे में जागरूक रहते हुए भी संगीत सुन सकता हैं.

ये भी पढ़ें: Instagram New Feature: अब इंस्टाग्राम पर देख सकेंगे उनके भी ज्यादा पोस्ट जिन्हें आप फॉलो नहीं करते, जल्द आएगा नया फीचर

Titan EyeX में वॉइस कालिंग सपोर्ट मिलेगा. मतलब स्मार्ट ग्लास से वॉइस कॉल रिसीव कर पाएंगे. साथ ही कॉल रिजेक्ट करने का मौका होगा. इसके अलावा स्मार्ट ग्लास में म्यूजिक सुनने का ऑप्शन मिलेगा. साथ ही स्मार्ट ग्लास में सेल्फी क्लिक कर पाएंगे. इसके लिए स्मार्ट ग्लास के लेफ्ट और राइट में टच कंट्रोल दिया गया है. साथ ही कई अन्य स्मार्ट फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है. अगर चश्मा खोया जाता है तो आप इसे ट्रैक भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Best App for Election 2022: चुनाव के दौर में बहुत काम के हैं ये 3 ऐप, आप भी कर सकते हैं ट्राई

Titan EyeX अपने ओपन-ईयर स्पीकर के माध्यम से साउंड-बेस्ड नेविगेशन (रास्ता बताएगा) भी प्रदान करता है. इसके साथ ही, इनमें फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स भी हैं. यह पैडोमीटर के साथ आता है, जो दैनिक कदम, पैदल दूरी और कैलोरी बर्न को ट्रैक करता है. इसमें कॉल रिसीव करने और अस्वीकार करने, संगीत को नियंत्रित करने और सेल्फी क्लिक करने के लिए बाएं और दाएं दोनों तरफ टच कंट्रोल दिया गया है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular