Friday, April 1, 2022
HomeगैजेटTips and Tricks: कैसे एक्टिवेट करें Facebook Protect, बढ़ जाएगी अकाउंट की...

Tips and Tricks: कैसे एक्टिवेट करें Facebook Protect, बढ़ जाएगी अकाउंट की सिक्योरिटी


क्या आप भी अपने फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) को एक्सेस करने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं? ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि आपने अपने अकाउंट में फेसबुक प्रोटेक्ट को एक्टिव नहीं किया है. सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी कथित तौर पर यूज़र्स को उनके अकाउंट लॉक आउट कर रही है अगर उन्होंने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के साथ फेसबुक प्रोटेक्ट को एक्टिव नहीं किया है. इस महीने की शुरुआत में, फेसबुक ने एक ईमेल भेजना शुरू किया, जिसका टाइटल था, ‘आपके खाते को फेसबुक प्रोटेक्ट से एडवांस सिक्योरिटी की आवश्यकता है’ यूज़र्स को 17 मार्च तक फेसबुक प्रोटेक्ट को एक्टिव करने के लिए कहता है.

जिन्हें नहीं पता, बता दें कि फेसबुक प्रोटेक्ट एक सिक्योरिटी प्रोग्राम है, जो कि 2-factor authentication जैसी सुरक्षा सुविधाओं को आसान बनाकर हाई-टारगेट अकाउंट को मजबूत सुरक्षा अपनाने में मदद करता है. इसके साथ ही, ये अकाउंट और पेज को अतिरिक्त सिक्योरिटी प्रोटेक्शन भी देता है, और संभावित हैकिंग खतरों की निगरानी भी करता है.

(ये भी पढ़ें-बड़ी खुशखबरी! 5 हज़ार रु सस्ते हुए OnePlus के दो दमदार फोन, मिलेंगे 50 मेगापिक्सल कैमरे)

तो अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्होंने अभी तक इस सुविधा को एक्टिव नहीं किया है, तो ऐसा करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें.

1.सबसे पहले Facebook अकाउंट ओपेन करें.

2.अब फेसबुक पेज के राइट साइड पर दी गई ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करें.

3.इसके बाद Settings and Privacy पर क्लिक करें, और Settings पर टैप करें.

(ये भी पढ़ें-WhatsApp की शानदार ट्रिक! कॉलिंग के दौरान कम खर्च होगा आपका Mobile Data, जानें स्टेप्स)

4.Facebook Protect पर जाकर Get Started पर टैप करें.

5.अब आपको Welcome Screen दिखाई देगी जिसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है.

6.इसके बाद फेसबुक प्रोटेक्ट बेनिफिट्स स्क्रीन पर दिख रहे नेक्स्ट पर क्लिक करें.

7.फेसबुक तब संभावित खामियों के लिए आपके अकाउंट को स्कैन करेगा और आपके द्वारा फेसबुक प्रोटेक्ट को चालू करने पर सुझाव देगा कि क्या ठीक किया जाए. क्या ठीक करना है इसके सामान्य सुझावों में एक मजबूत पासवर्ड चुनना या 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन शामिल है.

8.इसके बाद Fix Now पर क्लिक करें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और फेसबुक प्रोटेक्ट को ऑन करने का काम समाप्त करें.

Tags: Facebook, Tech news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular