Sunday, October 31, 2021
HomeगैजेटTips: इस फेस्टिव सीजन खरीदने जा रहे हैं नया स्मार्टफोन, तो ये...

Tips: इस फेस्टिव सीजन खरीदने जा रहे हैं नया स्मार्टफोन, तो ये जानकारी लेना न भूलें


Best Smartphone: दिवाली के मौके पर हम में बहुत से लोग नया स्मार्टफोन खरीदते हैं. वहीं इस खास त्योहार पर अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फोन खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. फोन लेने से पहले उसके बारे में ये छह चीजें जान लें उसके बाद ही डील करें. इनकी जानकारी लेने के बाद आप एक बेहतर स्मार्टफोन खरीद पाएंगे. आइए जानते हैं वो छह चीजें कौनसी हैं.

प्रोसेसर दमदार होना चाहिए
आजकल गेमिंग का बहुत क्रेज है. पबजी और फ्रीफायर जैसे गेम्स का हर कोई दिवाना है. ऐसे में जब भी आप नया स्मार्टफोन लेने जाएं तो फोन के प्रोसेसर के बारे में जरूर जान लें और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 से नीचे बात ही न करें.

बेहतर हो डिस्प्ले क्वालिटी
अब जो फोन मार्केट में आ रहे हैं वो हाई रिजॉल्यूशन से लैस आ रहे हैं. ऐसे में कहीं आप के हाथ ऐसा फोन न लग जाए जो कि आम डिस्प्ले वाला हो. अगर आप नया फोन लेने जा रहे हैं तो AMOLED HD+ डिस्प्ले वाला फोन ही लें.

शानदार होना चाहिए डिजाइन
किसी भी फोन का पहला इंप्रेशन होता है उसका लुक और डिजाइन. आपके फोन का डिजाइन अच्छा होगा तभी आगे की बात होगी. फोन ऐसा हो कि आसानी से जेब में आ जाए. इन दिनों फ्रंट और बैक का ग्लास लुक वाले फोन ट्रेंडिंग में हैं.

कैमरा क्वालिटी जरूर करें चेक
आजकल सेल्फी का जमाना है और लोग फोन से फोटो लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. नया फोन खरीदते समय उसका कैमरा जरूर चेक करें. अभी फोन में डबल, ट्रिपल और क्वाड कैमरे आ रहे हैं. कैमरे की क्वालिटी बहुत अहम हैं.

RAM और Storage का भी रखें ध्यान
नया फोन लेते समय उसकी RAM और स्टोरेज के बारे में भी सही से जानकारी ले लें. फोन में जितनी ज्यादा रैम होगी फोन के उतने ही हैंग होने के कम चांस होंगे. आजकल 6GB और 8GB रैम वाले फोन की डिमांड बढ़ गई है. इसके साथ मेमोरी ज्यादा होने से स्टोरेज कार्ड की भी जरूरत कम ही पड़ती है.

दमदार हो बैटरी
जिस हिसाब से आजकल स्मार्टफोन का यूज होता है, इसे देखते हुए फोन में दमदार बैटरी होनी चाहिए. कमजोर बैटरी आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. अगर आप फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 4500mAh से कम की बैटरी वाला फोन बिल्कुल न खरीदें.

ये भी पढ़ें

Budget Smartphone Segment: क्या itel Vision 2S पैसा वसूल है? जानिए किस फोन को देता है टक्कर

Xiaomi Redmi Note 11: शाओमी के तीन शानदार स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें इनके धांसू फीचर्स



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular