नई दिल्ली. वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक (TikTok) से पहले लांच हुआ डब्समैश (Dubsmash) अपने यूजर्स को रिझा नहीं पाया. खबर आ रही है कि ये ऐप इसी महीने बंद होने जा रहा है.
Dubsmash और टिकटॉक के फीचर्स एक जैसे हैं. इस ऐप पर भी लोग वीडियो बना सकते हैं और गाने के साथ लिप सिंक कर सकते हैं. इसे रेडिट लिंक ने साल 2020 में खरीदा था, लेकिन यूजर्स की लगातार घटती संख्या को देखते हुए अब ऐप बंद करने का फैसला किया है. अब यह एप्पल या गूगल के एप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होगा.
शुरुआत में जुड़ीं थीं कई मशहूर हस्तियां
Dubsmash ऐप की शुरुआत में दुनियाभर की कई मशहूर हस्तियां इससे जुड़ीं थीं. साल 2015 में रिहाना ने भी अपने गाने…’सिंगल बी…बेटर हैव माई मनी’ पर चुटकी ली थी. इसी साल सेलेना गोमेज और जिमी फॉलन ने भी इस ऐप पर अपने कुछ दिलचस्प वीडियो शेयर किए थे. इसमें गानों और ऑडियो क्लिप पर लिपसिंक करने की विशेष सुविधा थी, जिससे यह तेजी से लोकप्रिय हुआ था.
कंपनी ने किया था ये दावा
Dubsmash ने दावा किया था कि उसके ऐप को दुनियाभर में करोड़ों बार डाउनलोड किया जा चुका है. इतना ही नहीं अमेरिका के कुल अश्वेत नागरिकों में से 25 फीसदी उनके ऐप पर विजिट करते हैं. तब इस ऐप पर अमेरिका में स्ट्रीट डांस काफी लोकप्रिय हुए थे, जो बाद में अन्य ऐप पर भी आए.
कभी इस ऐप का राज हुआ करता था
रेडिट (Reddit) ने जब इस ऐप का अधिग्रहण किया था तब इस पर हर महीने करीब 1 अरब व्यूवर्स आते थे. इतना ही नहीं 30 फीसदी यूजर्स रोजाना इस पर वीडियो बनाने के लिए विजिट करते थे. हालांकि, बाद में यह टिकटॉक से पीछे रह गया. 2019 में Dubsmash ने कुल 4.08 लाख डाउनलोड हासिल किए, जबकि टिकटॉक को 45 लाख लोगों ने डाउनलोड किया. दिसंबर, 2021 में Dubsmash की संख्या घटकर महज 63 हजार रह गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: App, Google apps