Monday, April 11, 2022
HomeगैजेटTicWatch की नई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, फुल चार्जिंग पर चले 45...

TicWatch की नई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, फुल चार्जिंग पर चले 45 दिन


TicWatch Pro 3 Ultra GPS Smartwatch: Mobvoi की नई TicWatch स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने TicWatch Pro 3 Ultra GPS को भारत में पेश किया है. दावा किया जा रहा है कि यह स्मार्टवॉच एक बार फुल चार्ज करने के बपाद 45 दिन तक चलती है. इस घड़ी में 577mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.

TicWatch Pro 3 Ultra GPS की भारत में कीमत 29,999 रुपये है. फिलहाल यह घड़ी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

100 से ज्यादा वर्कआउट मोड
TicWatch Pro 3 Ultra GPS स्मार्टवॉच में 1.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टवॉच के फीचर्स की बात करें, इसमें ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल (SpO2) मॉनीटर और हार्ट रेट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फिटनेस के लिए इसमें 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- आसान से सवाल का जबाव दो और जीतो मोबाइल फोन, iQOO का है ये जबरदस्त ऑफर

इस घड़ी को फिलहाल एक ही रंग Shadow Black पेश किया गया है. डिस्प्ले में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (Always-on display) जैसा फीचर दिया हुआ है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला (Gorilla Glass) एंटी फिंगरप्रिंट कवर ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है. इस घड़ी की मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस स्मार्टवॉच को MIL-STD-810G सर्टिफिकेशन दिया गया है. स्मार्टवॉच के डिस्प्ले का रेजल्यूशन 454×454 पिक्सल है.

यह भी पढ़ें- iQOO के फोन पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, जल्दी करें, कहीं देर ना हो जाए

डुअल-प्रोसेसर 
यह स्मार्टवॉच Qualcomm Snapdragon Wear 4100 और Mobvoi डुअल-प्रोसेसर से लैस है. इस घड़ी के साथ 1GB रैम को जोड़ा गया है. इसकी स्टोरेज क्षमता 8 जीबी की है और यह घड़ी गूगल के वियरओएस (Wear OS) 2.6 पर ऑपरेट होती है.

इसमें गूगल प्ले के जरिएनियर फील्ड कम्युनिकेशन (Near-field communication-NFC) सपोर्ट मौजूद है, जिसकी मदद से आप इस घड़ी द्वारा पेमेंट भी कर सकते हैं. इसमें स्मार्ट वियरेबल में बिल्ट-इन माइक और कॉल के लिए स्पीकर भी हैं.

Tags: Tech news, Watch



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular