देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पिछले 152 दिन में सबसे कम
नई दिल्लीः भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 30,948 नए मामले सामने आए और कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,53,398 रह गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.09 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.
रविवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,24,234 हो गए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देश में महामारी से 403 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,34,367 पर पहुंच गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,53,398 रह गई है जो कि पिछले 152 दिन में सबसे कम है. मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.57 प्रतिशत हो गई है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.
पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 7,942 की गिरावट देखी गई है. शनिवार को 15,85,681 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद देश में अब तक की गई कुल जांच की संख्या बढ़कर 50,62,56,239 हो गई है.
संक्रमण की दर 1.95 प्रतिशत दर्ज
दैनिक संक्रमण की दर 1.95 प्रतिशत दर्ज की गई है जो कि पिछले 27 दिन में तीन प्रतिशत से कम रही है. साप्ताहिक संक्रमण दर दो प्रतिशत दर्ज की गई है. यह पिछले 58 दिन के दौरान तीन प्रतिशत से कम रही है.
मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 3,16,36,469 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं और मृतक दर 1.34 प्रतिशत दर्ज की गई है.
Coronavirus: केरल में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज, सिक्किम में किसी की मौत नहीं