Wednesday, March 16, 2022
Homeमनोरंजन''The Kashmir Files' ने किया 'Radhe Shyam' का पत्ता साफ, तेजी से...

‘The Kashmir Files’ ने किया ‘Radhe Shyam’ का पत्ता साफ, तेजी से गिरा Box Office Collection


नई दिल्ली: ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्‍म ‘राधे श्‍याम’ (Radhe Shayam) का रिलीज के पहले से काफी बज बना हुआ था. फिल्म ने पूरे देा में 79 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग भी हासिल की. लेकिन इस फिल्म का हाल 5 ही दिनों में बॉक्‍स ऑफिस (Box Office Collection) पर बहुत बुरा हो गया है. फिल्‍म का हिंदी वर्जन फ्लॉप हो चुका है. साथ ही वहीं आंध्र प्रदेश में भी फिल्‍म की कमाई में तेजी गिरावट देखी जा रही है. इस फिल्म की कमाई में गिरावट की बड़ी वजह है कि पूरे देश में ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files) की कमाई की रफ्तार काफी धुंआधार हो चुकी है. 

नीचे गिरा प्रभास की फिल्म का ग्राफ

बॉक्‍स ऑफिस (Box Office) में इन दिनों काफी अलग ही बदलाव साफ देखने में आ रहा है. क्योंकि छोटी ओपनिंग वाली फिल्म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files) की कमाई हर दिन बढ़ती जा रही है. वहीं बड़ी फिल्म मानी जा रही ‘राधे श्‍याम’ (Radhe Shyam) दूसरे दिन 100 करोड़ क्लब में जाने के बाद भी लोगों ने नकार दिया है. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को फिल्‍म की कमाई में हिंदी वर्जन में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को इस फिल्‍म ने 1.50 करोड़ का बिजनस किया था, जबकि मंगलवार को महज 1.15 करोड़ का कारोबार हो सका है. हैरत वाली बात यह है कि होम स्‍टेट आंध्र प्रदेश में भी फिल्‍म की कमाई में तेज गिरावट दर्ज की गई है. 

हर दिन ऊपर जा रही The Kashmir Files की कमाई

कश्‍मीरी पंडितों के दर्द पर बनी ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files) ने हर दिन अपनी कमाई में बड़ी जंप हासिल की है. यह फिल्‍म शुक्रवार को महज 700 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी. लेकिन दर्शकों के हुजूम को देखते हुए अब यह देशभर में 2000 से अध‍िक स्‍क्रीन्‍स पर दिखाई जा रही है. इस फिल्‍म ने 5वे दिन मंगलवार को 18 करोड़ रुपये का बिजनस किया है. जबकि सोमवार को इसने 15 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्‍म ने पांच दिनों में 59.5 करोड़ का बिजनस किया. इंडियन बॉक्स ऑफिस में यह पहली बार हुआ है कि वकिंग डेज में भी फिल्म की कमाई घटने की बजाय बढ़ गई है. 

कश्मीरी पंडितों का दर्द किया बयां

बता दें कि यह फिल्म 32 साल पहले कश्मीर में पंडितों के साथ हुए नरसंहार पर आधारित है. मेकर्स की मानें तो इस फिल्म में उन्होंने लोगों के अनुभव और उस दौर की रिपोर्टों के आधार पर बनाया है. फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. 

इसे भी पढ़ें: Alia Bhatt ने समंदर किनारे सेंकी धूप, चमकते बदन को देख फैंस हुए कायल- WATCH VIDEO

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular