KFTC के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि हम ऑटोमेकर के खिलाफ प्रतिबंधों के लेवल को तय करने के लिए जल्द एक मीटिंग करने की योजना बना रहे हैं। अपनी वेबसाइट में टेस्ला ने बताया है कि उसका Model 3 एक बार चार्ज करने पर 528 किलोमीटर (328 मील) की दूरी तय कर सकती है। लेकिन KFTC का कहना है कि अगर टेंपरेचर फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे चला जाता है, तो यह लिमिट इससे कम हो सकती है।
विश्लेषकों का भी कहना है कि ठंड के मौसम में ज्यादातर इलेक्ट्रिक व्हीकल की ड्राइविंग रेंज पर असर पड़ सकता है। टेस्ला ने इस मामले में फौरन कोई कमेंट नहीं किया है।
इलेक्ट्रिक कार मेकर ने हाल ही में अमेरिका में लगभग 5 लाख 79 हजार व्हीकल्स को रिकॉल किया है। इसकी वजह बूमबॉक्स फंक्शन है, जो पैदल चलने वाले लोगों के लिए परेशानी की वजह बन सकता है। नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, टेस्ला की कारों और SUV में मौजूद बूमबॉक्स फंक्शन की वजह से सुरक्षा मानकों का उल्लंघन होता है। यह कार के चलने के दौरान कम शोर करते हैं, जिससे पैदल यात्रियों को दिक्कत हो सकती है। अमेरिकी सेफ्टी रेगुलेटर्स द्वारा टेस्ला की जांच बढ़ाने के बाद से बीते दो हफ्तों में चौथी बार टेस्ला ने अपनी कारों को रिकॉल किया है।
टेस्ला भारत में भी अपनी कारों की बिक्री शुरू करना चाहती है, लेकिन भारत सरकार और कंपनी के बीच फाइनल सहमति नहीं बन पाई है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोग बता चुके हैं कि संभावित टैक्स बेनिफिट को लेकर टेस्ला और भारत के बीच गतिरोध है, क्योंकि सरकार लोकल लेवल पर मैन्युफैक्चरिंग की प्रतिबद्धता टेस्ला से चाहती है। इसके बगैर वह कोई टैक्स बेनिफिट नहीं देना चाहती। टेस्ला अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भारत में इम्पोर्ट करके बेचने के लिए बेताब है। लगभग एक साल से कंपनी नई दिल्ली में अधिकारियों के आगे पैरवी कर रही है। कंपनी चाहती है कि गाड़ियों पर लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी को कम किया जाए, जिसे कंपनी के अरबपति CEO एलन मस्क दुनिया में सबसे ज्यादा बता चुके हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।