Tesla car: टेस्ला (Tesla) की इलेक्ट्रिक कारों की मांग दुनियाभर में तेजी से बढ़ती जा रही है. हाल ही में सामने आए 2021 के कार बिक्री के आंकड़ों में खुलासा हुआ है कि 2021 में टेस्ला मॉडल 3 यूनाइडेट किंगडम (UK) में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एक रही है. मॉडल 3 दुनिया भर के कई बाजारों में बेस्ट सेलिंग कार भी रही है. यूके में बीते साल सबसे ज्याद बिकने वाली कार वॉक्सहॉल कोर्सा (Vauxhall Corsa) थी. इसके बाद टेस्ला मॉडल 3 ने दूसरा नंबर पर रही.
वर्तमान में मॉडल 3 टेस्ला की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. वजह है इसका किफायती होना. माना जाता है कि मॉडल 3 दुनिया में सबसे ज्यादा किफायती प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है. यही वजह है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में इस कार ने बहुत जल्द इस ऊंचाई को छू लिया है. इसके अलावा पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में भी यह कार अपने कॉम्पिटिटर्स की तुलना में काफी आगे दिखाई देती है. यह टेस्ला की बहुत बड़ी उपलब्धि है.
ये भी पढ़ें- इस तरह पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक में बदलकर लाखों रुपए बचाएं; लागत भी बेहद कम
यूके में कई लोकप्रिय कंपनियों को पछाड़ा
बीते साल यूके में मॉडल 3 ने बिक्री के मामले में वोक्सवैगन पोलो और गोल्फ, फोर्ड फिएस्टा और प्यूमा, किआ स्पोर्टेज और टोयोटा यारिस जैसे कई बहुत लोकप्रिय मॉडलों को पीछे छोड़ दिया. सोसाइटी ऑफ मोटर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स (एसएमएमटी) के डेटा से पता चला है कि यूके में बैटरी से चलने वाली कारों के लिए 2021 एक तेजी से बढ़ने वाला साल था. बीते साल यहां 190,000 ईवी यहां बेचे गए. हैरान करने वाली बात यह है कि टेस्ला मॉडल 3 टॉप 10 में दूसरे नंबर पर जगह बनाने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार है.
यूके में कम रही बिक्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेमिकंडक्टर चिप की कमी और महामारी जैसे कारणों की वजह से 2020 और 2021 में यूके में कारों की कुल बिक्री 1992 के बाद से सबसे कम थी. यह शायद ही इस तथ्य से बहुत दूर ले जाता है कि मॉडल 3 यूके में अधिक से अधिक खरीदार ढूंढ रहा है, क्योंकि यहां खरीददार बैटरी से चलने वाले विकल्पों को तेजी से तलाश रहे हैं.
टेस्ला बनाएगी सबसे किफायती कार
टेस्ला दुनिया भर में ईवी सेगमेंट में अपने कॉम्पिटिटर्स पर काफी बढ़त बनाए हुए है. फिलहाल इसके पीछे मुड़कर देखने की कोई उम्मीद नहीं है. मॉडल 3 टेस्ला के लिए एक पावरफुल प्लेयर है, लेकिन सीईओ एलन मस्क पहले ही कह चुके हैं कि टेस्ला एक ज्यादा किफायती कार पर काम कर रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि न केवल कंपनी को नए बाजारों में टैप करने में मदद कर सकता है बल्कि बिक्री की मात्रा को और बढ़ा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Car Bike News, Electric Car, Elon Musk, Tesla, Tesla car