Saturday, December 25, 2021
HomeगैजेटTesla कार के ऑटोपायलट फीचर का कमाल, महिला ने चलती कार में...

Tesla कार के ऑटोपायलट फीचर का कमाल, महिला ने चलती कार में बच्चे को दिया जन्म


इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) अपनी कारों में ऑटोपायलट फीचर के लिए भी काफी तारीफ बटोरती है। हालांकि, इस सिस्टम के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के लिए कभी टेस्ला को आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है, तो कभी इस सिस्टम को लोगों की जान बचाने के लिए सराहना भी मिली है। लेटेस्ट किस्से को भी अच्छी खबर के रूप में देखा जा सकता है, जहां अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक महिला ने अपनी टेस्ला इलेक्ट्रिक कार (Tesla electric car) को ऑटोपायलट मोड पर डालकर बच्चे को जन्म दिया।

बच्चे को जन्म देने वाली महिला के पति Keating Sherry ने ट्वीट के जरिए यह खबर शेयर की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “मेरी पत्नी ने साहसपूर्वक हमारी बच्ची मेव (Maeve) को हमारी टेस्ला मॉडल 3 (Tesla Model 3) के फ्रंट सीट पर जन्म दिया, जब [हम] अस्पताल के रास्ते में थे।”
 

आगे की जानकारी फिलाडेल्फिया के अखबार The Philadelphia Inquirer में दी गई है। जन्म देने वाली 33 वर्षिय महिला का नाम यिरान शेरी (Yiran Sherry) है। सितंबर में पैदा हुए इस बच्चे को ‘फर्स्ट टेस्ला बेबी’ (First Tesla Baby) कहा जा रहा है। बच्चे के जन्म के लिए यिरान और कीटिंग अपनी Tesla Model 3 इलेक्ट्रिक कार में अस्पताल जा रहे थे, लेकिन यिरान को रास्ते में ही लेबर पेन शुरू हो गया।

परेशानी बढ़ने पर उन्होंने कार में ही बच्चे को जन्म देने का फैसला किया। पेंसिल्वेनिया के वेन निवासी यिरान ने कहा “हमने मान लिया था कि हम अस्पताल पहुंच जाएंगे। कीटिंग ने आराम से कार चलाई और अस्पताल जल्दी पहुंचने के लिए हड़बड़ी में ऑटोपायलट का इस्तेमाल किया।” उन्होंने बताया कि वे अपने पति को बताया की बच्ची का सर बाहर आ रहा है, लेकिन उनका फोकस उस समय कार की स्क्रीन पर दिखाई दे रहे मैप पर था।

आखिरकार, दोनों ने कार का ऑटोपायलट इस्तेमाल करते हुए बच्चे को कार में ही जन्म देने का फैसला किया। इसके बाद अस्पताल पहुंचने के बाद नर्स ने बच्चे की गर्भनाल को कार की फ्रंट सीट पर ही काटा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular