मिजोरम-असम सीमा पर फिर बढ़ा तनाव, मिजोरम के लोगों पर फायरिंग का असम पुलिस पर आरोप
Mizoram-Assam Border Clash: मिजोरम-असम सीमा पर तनाव सोमवार देर रात तब फिर बढ़ गया, जब असम पुलिसकर्मियों ने पड़ोसी राज्य के नागरिकों पर कथित रूप से गोलीबारी की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह घटना दो पूर्वोत्तर राज्यों के पुलिस बलों के बीच 26 जुलाई को हुई, उस हिंसक झड़प के तीन सप्ताह बाद हुई जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक अन्य घायल हो गए थे. मामले को सुलझाने की प्रक्रिया जारी है.
कोलासिब जिले के उपायुक्त एच. ललथलांगलियाना ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि घटना सोमवार देर रात 2 बजे असम के हैलाकांडी जिले की सीमा से लगे विवादित ऐतलांग इलाके में हुई, जब वैरेंगते शहर के तीन निवासी असम के बिलाईपुर निवासी एक दोस्त से मांस लेने के लिए वहां गए थे जिसने उन्हें आमंत्रित किया था.
उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय सीमा पर तैनात असम पुलिस के जवानों की गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया. असम की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये भी पढ़ें:
Mizoram-Assam Dispute: संयुक्त बयान में कहा- मिजोरम न जाने की सलाह वाली एडवाइजरी वापस लेगी असम सरकार