तेजी से पॉपुलर हो रहे टेलीग्राम (Telegram) ने पिछले महीने मैसेज रिएक्शन, थीम QR कोड, बड़े ईमोजी अनिमेशन जैसे कई फीचर पेश किए हैं. खास बात ये है कि नए अपडेट में इन-ऐप ट्रांसलेशन भी दिया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि इस मैसेज आसानी से डिफॉल्ट भाषा से ट्रांसलेट किए जा सकते हैं, वो भी बिना ऐप से बाहर आए. नया फीचर iOS और Android दोनों यूज़र्स के लिए उपलब्ध है. लेकिन ये फीचर डिफॉल्ट रूप से एक्टिवेट नहीं रहते हैं, और इसे मैनुअली एक्टिवेट करना पड़ता है.
चूंकि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल विश्व स्तर पर किया जाता है, इसलिए ये फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी हो सकता है जो अकसर दुनिया भर के लोगों के साथ बातचीत करते हैं.
19 भाषा सपोर्ट के साथ आती है ऐप
मौजूदा समय में ऐप अंग्रेजी, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, कोरियाई, अरबी समेत 19 भाषाओं को सपोर्ट करती है. अगर आप जानना चाहते हैं कि टेलीग्राम मैसेज को अपनी भाषा में कैसे ट्रांसलेट किया जाता है, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
>>सबसे पहले अपने Android या iOS स्मार्टफोन पर टेलीग्राम ऐप खोलें.
>>पेज के टॉप पर ‘तीन-लाइन’ मिलेगी, उस आइकन पर टैप करें.
>>Menu पर जाकर, Settings पर टैप करें.
>>स्क्रोल डाउन करके Language पर जाएं.
>>Show Translate Button टॉगल पर जाएं, और फिर डिफॉल्ट भाषा पर जाएं, जिसे आप ट्रांसलेट नहीं करना चाहते हैं.
>>अब इंडिविजुअल चैट पर जाएं या ग्रुप चैट पर जाएं, जहां आप मैसेज को ट्रांसलेट करना चाहते हैं.
>>मैसेज पर टैप करें, जिसे आप डिफॉल्ट भाषा पर ट्रांसलेट करना चाहते हैं.
>>पॉप-अप मेनू में जाकर, Translate पर जाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Telegram