Thursday, February 10, 2022
Homeलाइफस्टाइलTeddy Day 2022: हर टेडी कुछ कहता है, जानें टेडी बियर के...

Teddy Day 2022: हर टेडी कुछ कहता है, जानें टेडी बियर के रंगों के मायने


Teddy Day 2022: कई कपल्स अपने प्यार का इजहार करने के लिए वैलेंटाइन डे (Valentine Day) का बेहद बेसब्री से इंतजार करते हैं. यही कारण है फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. वहीं वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) प्यार करने वालों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है. 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होकर प्यार का ये सप्ताह 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर खत्म होता है. इसी कड़ी में 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day) भी मनाया जाता है. टेडी डे वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन मनाया जाता है.

इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करते हुए अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं. टेडी बियर महज एक खिलौना न होकर आपके प्यार का प्रतीक होता है. यही कारण है कि टेडी डे के दिन लव बर्ड अपने पार्टनर को अलग-अलग रंग के टेडी गिफ्ट करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर रंग के टेडी बियर का अपना अलग मतलब होता है. अगर नहीं जानते हैं तो कोई नहीं, आइए हम आपको बताते हैं टेडी बियर के रंगों के मायने क्या हैं.

लाल टेडी बियर

जहां लाल रंग प्यार और स्नेह का प्रतीक होता है. वहीं लाल टेडी भी पार्टनर के प्रति आपके प्यार और समर्पण को दर्शाता है. इसलिए टेडी डे के दिन रेड टेडी बियर देना आपके प्यार के इजहार को आसान बना देता है.

ये भी पढ़ें: Happy Teddy Day 2022 Wishes: आज टेडी डे पर अपने पार्टनर को क्यूट सा Teddy करें गिफ्ट और भेजें ये खास मेसेजेस

पिंक टेडी बियर

गुलाबी रंग ज्यादातर लड़कियों का फेवरेट कलर होता है. वहीं अगर आपको किसी ने प्रपोज किया है और आप उसका जवाब हां में देना चाहतें हैं, तो पिंक टेडी बियर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. क्योंकि पिंक टेडी बियर प्यार के इजहार में आपकी मंजूरी को दर्शाता है.

नीला टेडी बियर

आमतौर पर नीला रंग गहराई और मजबूती का प्रतीक होता है. वहीं टेडी के दिन ब्लू टेडी बियर गिफ्ट करना आपके प्यार की गहराई प्रकट करता है. इसके जरिए आप अपने पार्टनर को बता सकते हैं कि आप उससे बहुत प्यार करते हैं और इस रिलेशनशिप को लेकर भी काफी सीरियस हैं.

हरा टेडी बियर

ग्रीन टेडी बियर आपके प्यार के प्रति आपके जुड़ाव को दर्शाता है. ये बताता है कि आप अपने पार्टनर से बेहद प्यार करते हैं और आप जिंदगी भर उसका इंतजार करने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: Valentines Day 2022 Special: वैवाहिक जीवन को रखना है खुशहाल, तो करें बस यह एक काम

ऑरेंज टेडी बियर

संतरी रंग का नाम हल्के रंगों की फेहरिस्त में शुमार है. ऐसे ही संतरी रंग का टेडी बियर भी जीवन में खुशी, आशा और उजाला आने का प्रतीक होता है. टेडी डे के दिन आप अपने चाहने वालों या परिवार के सदस्यों को ऑरेंज टेडी बियर तोहफे में दे सकते हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Relationship, Valentine Day, Valentine week



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular