Tata Tiago CNG Bookings: CNG में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki ) और हुंडई (Hyundai) की सफलता को देखते हुए भारतीय कार मेकर टाटा मोटर्स भी जल्द ही इस सेगमेंट में उतरने जा रहा है. टाटा टियागो (Tiago) और टिगोर (Tigor) के सीएनजी मॉडल के साथ बाजार में उतरने जा रही है. ये दोनों कारें इसी महीने लॉन्च के लिए तैयार हैं. कंपनी ने डीलरशिप के आधार पर 5,000 रुपये से 20,000 रुपये तक की टोकन राशि पर अनऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है.
इन पेट्रोल वर्जन से कंपेयर किया जाए तो इसके बाहरी हिस्से में एकमात्र अंतर सीएनजी बैजिंग होगा, जो टियागो और टिगोर को उनके पेट्रोल वेरिएंट से अलग बनाएगा. टियागो और टिगोर के सीएनजी वेरिएंट कीमत को भी बढ़ाया जा सकता है. माना जा रहा है कि इनकी कीमत पेट्रोल वेरिएंट से करीब 0,000-50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है.
ये भी पढ़ें- सामने आया Ola Electric का सबसे बड़ा झूठ, FADA ने किया खुलासा; जानिए डिटेल्स
मारुति सुजुकी और हुंडई को देगी कड़ी टक्कर
टाटा टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी एक ऐसे सेगमेंट में प्रवेश करने जा रही हैं, जहां मारुति सुजुकी और हुंडई की कुछ बेहतरीन कारें पहले से मौजूद हैं. मारुति सुजुकी के पास अप्रैल-नवंबर 2021 की अवधि के दौरान 82 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ 8 सीएनजी मॉडल हैं. दूसरी ओर हुंडई के पास सैंट्रो (Santro), ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios), ऑरा (Aura) और एक्सेंट प्राइम (Xcent Prime) के सीएनजी मॉडल पहले से मौजूद हैं. Tata Tiago CNG सीधे Maruti WagonR और Hyundai Grand i10 NIOS को टक्कर देगी, जबकि Tigor CNG Hyundai Aura CNG को टक्कर देगी. यह फैक्ट्री फिटेड CNG किट प्राप्त करने वाली कॉम्पैक्ट सेडान स्पेस में दूसरी कार होगी.
कैसा होगा इंजन
टिआगो सीएनजी में भी कंपनी मौजूदा मॉडल 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. ये इंजन 85bhp की मैक्सीमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. टिआगो सीएनजी वेरिएंट में पेट्रोल इंजन मॉडल के मुकाबले कम पॉवर मिलेगी.
क्या होगा कार में ख़ास
टाटा टिआगो सीएनजी मॉडल के फ्रंट में मौजूदा ट्राई-ऐरो थीम फ्रंट ग्रिल देखने को मिलेंगे. इसके साथ इसमें LED हाई माउंट स्टॉप लैंप, LED टेल लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRLs, फॉग लैम्प, , शार्क फिन एंटीना और अन्य फीचर्स शामिल होंगे. इसका इंटीरियर, पेट्रोल मॉडल के जैसा हो सकता है. टाटा टिआगो सीएनजी की तरह कंपनी अन्य कारों को भी सीएनजी वेरिएंट में पेश करेगी जिसमे Tigor, Altroz और Nexon एसयूवी शामिल किये जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार खरीदनी चाहिए या पेट्रोल-डीजल कार? यहां जानिए दोनों के फायदे और नुकसान
7 लाख तक होगी कीमत
टाटा टिआगो कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है, जिसके हर महीने लगभग 6,000 से 8,000 यूनिट्स की बिक्री की जाती है. ऐसी उम्मीद है की इसके सीएनजी वेरिएंट के बाद इस कार की बिक्री में और अधिक वृद्धि देखने को मिलेगी. टाटा टिआगो मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है जो 6.95 लाख रुपये तक जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Cng car, CNG price, Electric Vehicles