Saturday, October 23, 2021
Homeटेक्नोलॉजीTata Punch SUV को ग्लोबल NCAP क्रैश रेटिंग में मिले 5 स्टार,...

Tata Punch SUV को ग्लोबल NCAP क्रैश रेटिंग में मिले 5 स्टार, जानिए सबकुछ


नई दिल्ली. देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अब देश में अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी PUNCH को जल्द लॉन्च करेगी. कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से टाटा पंच भारत की सबसे सुरक्षित कार है, ग्लोबल एनसीएपी ने इस कार को 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग भी प्रदान की है. टाटा पंच को ग्लोबल एनसीएपी ने चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार की रेटिंग (40,891) और एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार की रेटिंग (16,453) प्रदान की है. टाटा मोटर्स ने अपनी नई कार को आधुनिक एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड (ALFA) आर्किटेक्चर पर बनाई है.

टाटा की ये नई कार किफायती दरों पर मिलेगी – टाटा मोटर्स के अनुसार, इसका हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, लॉंग स्टांस,और ड्राइविंग पोजीशन कार चालक को रोड का एक कमांडिंग व्यू देता है. आपको बता दें, टाटा मोटर्स की नई कार टाटा पंच को कंपनी 18 अक्टूबर को अधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी. कीमत की बात करें तो यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि TATA PUNCH की कीमत 5 लाख से शुरू होगी. डीलरशिप ने टाटा पंच के लिए 21,000 रुपये की राशि पर बुकिंग की शुरुआत भी कर दी है.

यह भी पढ़ें: 2022 KTM RC 125 और RC 200 बाइक इंडिया में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत है सिर्फ 1.82 लाख रुपये, जानिए फीचर्स

कार का निर्माण UK, इटली और भारत में हुआ है – टाटा कंपनी ने अपनी इस नई कार की डिज़ाइन को UK, भारत, और इटली देशों में स्थित अपने स्टूडियो में तैयार किया है. टाटा पंच पूरी तरह से नई श्रेणी के निर्माण के लिए विकसित की गई है.

यह भी पढ़ें: रफ्तार और स्टंट के दीवाने जानें फ्रीस्टाइल स्टंट राइडिंग के फायदे, यहां पढ़ें इसके बारे में…

टाटा मोटर्स के पैसेंजर वेहिकल बिजिनेस के अध्यक्ष श्री शैलेश चंद्र के अनुसार, “एसयूवी भारतीय ग्राहकों के लिए आदर्श हैं क्योंकि ये कारे भारत की सड़कों के लिए उपयुक्त आराम, अच्छा प्रदर्शन, और स्थायित्व का सही संतुलन देंगी. जब हम टाटा पंच का निर्माण कर रहे थे, तो हमारा लक्ष्य स्पष्ट था और वह यह था कि इसके कॉम्पैक्ट आकार के बावजूद ग्राहकों को एक पूरा पैकेज मिले. टाटा की इस नई कार में आश्चर्यजनक डिजाइन, वर्सेटाइल, अच्छा प्रदर्शन, और पूर्ण सुरक्षा के चार स्तंभ हैं. हमें एक और उत्पाद देने पर गर्व है जिसे भारतीय सड़कों पर सबसे सुरक्षित यात्री वाहन माना जाएगा. टाटा मोटर्स की यह ऐतिहासिक उपलब्धि इस बात का भी प्रमाण है कि भारत में ऑटोमोटिव उद्योग वाहनों में सुरक्षा के उच्चतम वैश्विक मानकों को प्रदान करने में सक्षम है.“

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular