Sunday, October 31, 2021
Homeटेक्नोलॉजीTata PUNCH की खरीद पर SBI दे रहा है शानदार ऑफर, कम...

Tata PUNCH की खरीद पर SBI दे रहा है शानदार ऑफर, कम ब्याज पर मिलेगा लोन, जानें डिटेल


Tata Motors Punch: टाटा मोटर्स की सब कॉम्पैक्ट कार टाटा पंच (Tata Punch) ने भारत की सड़कों पर एंट्री करते ही धूम मचा दी है. बजट रेंज वाली इस कार का स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स कार प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.

6 से 9 लाख रुपये की कीमत वाली कारों के सेगमेंट में टाटा पंच ने जोरदार एंट्री की है. Tata Punch इस सेगमेंट में पहले से ही मौजूद मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift), Hyundai की ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand i10 Nios), निसान मैगनाइट (Nissan Magnite) और रेनॉ काइगर (Renault Kiger) को कड़ी टक्कर दे रही है.

टाटा पंच एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है. इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 8.79 लाख रुपये है.

अगर आपका दिल भी टाटा पंच पर आ गया है और इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो देरी ना करें. फेस्टिवल सीजन में लॉन्च हुई कार पर भारतीय स्टेट बैंक कई अच्छे ऑफर दे रहा है. एसबीआई आपको ना केवल टाटा पंच की बुकिंग में मदद करेगा बल्कि कम रेट पर लोन भी मुहैया कराएगा. एसबीआई की मार्फत कार लेने पर आपको अलग से कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी.

Tata Punch कार के लिए योनो एसबीआई (YONO SBI) ऐप कार लोन की सुविधा दे रहा है. इस ऑफर में आपको तुरंत लोन मिल जाएगा.

ब्याज दर में मिलेंगी 0.50 प्रतिशत की छूट
एसबीआई टाटा पंच के लिए ऑनरोड फाइनेंसिंग कर रहा है. एसबीआई का कार लोन पर ब्याज दर 7.25 परसेंट से शुरू है और 7.95 प्रतिशत तक है. बैंक ने प्रोसेसिंग फीस को 31 जनवरी 2022 तक के लिए खत्म कर दिया है.

फेस्टिवल सीजन में भी नई कारों पर नहीं मिल रही है अच्छा डिस्काउंट, जानें क्या है वजह

टाटा पंच (Tata PUNCH) की बुकिंग के लिए योनो एसबीआई ऐप के जरिये अप्लाई करेंगे तो आपको एसबीआई की तरफ से कार लोन पर ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

लोन अप्लाई करने के लिए सालाना 3 लाख रुपये की इनकम वाला कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है. आप कस्टमर योनो एसबीआई से भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

लोन अप्लाई करने के लिए आपको पिछले 6 महीने के बैंक अकाउंट स्टेटमेंट्स, पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, डीलर द्वारा प्रोफार्मा चालान आदि देने होंगे.

Tata Motors Punch के फीचर्स
Tata Punch में इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप का फीचर मिलता है, जो फ्यूल इफीशिएंशी को बेहतर बनाता है. टाटा पंच के दरवाजे 90 डिग्री तक खुल सकते हैं. इसमें कार में 16 इंच के टायर दिए हैं. पंच में R16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इस कार में पंच में कंपनी ने प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍पस एंड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स दिए हुए हैं. टाटा पंच में न्यू जेनेरेशन 1.2 लीटर रीवोट्रॉन BS6 इंजन दिया हुआ है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular