नई दिल्ली. ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारत में इसी महीने अपनी नई जनरेशन सेलेरियो (Maruti Celerio Next-Gen) लॉन्च कर दी है. सेलेरियो की कीमत 5 लाख रुपये है. कंपनी ने दावा किया है कि उसकी नई गाड़ी देश की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार होगी. ये कार करीब 26 kmpl का माइलेज देगी. कंपनी बलेनो (Baleno), ब्रेज़ा (Brezza) और स्विफ्ट (Swift) जैसे पॉपुलर मॉडल को अपग्रेड करने की योजना भी बना रही है.
भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी भविष्य में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट (Micro-SUV) में प्रवेश करने पर भी विचार कर सकती है. ऐसी संभावना है कि अगले साल मारुति कंपनी अपनी नई स्विफ्ट के मॉडल को लॉन्च कर सकती है. साइज की बात करें तो टाटा पंच (Tata Punch) का साइज़ मारुति स्विफ्ट जैसा है. टाटा पंच की बिक्री भी तेजी से हो रही है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सुजुकी मोटर्स अपनी नई स्विफ्ट मॉडल को टाटा पंच के मुकाबले खड़ा करने को पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें- Royal Enfield लॉन्च करेगी हिमालयन सीरीज पर आधारित एडवेंचर बाइक, एक्सटीरियर्स हुए लीक, जानें कीमत और फीचर्स
माइक्रो-एसयूवी का स्थान ले सकती है स्विफ्ट
जापान के ‘बेस्टकारवेब’ के मुताबिक, मौजूदा समय में सुजुकी नई माइक्रो एसयूवी पर काम कर रही है. उम्मीद है कि ये कार न्यू जनरेशन की स्विफ्ट पर ही आधारित होगी. बता दें कि अगले साल किसी भी समय न्यू जेनरेशन स्विफ्ट लॉन्च की जा सकती है. जानकारी के अनुसार, सुजुकी की ओर से जापान में स्विफ्ट क्रॉस (Swift Cross) लॉन्च की जा सकती है, जो स्विफ्ट का नया मॉडल है.
ये भी पढ़ें- Tata Motors ने ग्राहकों को दिया झटका! Nexon SUV के दाम बढ़ाए, देखें स्पेसिफिकेशंस और नई कीमतें
Ignis कर रही टाटा पंच का मुकाबला
स्विफ्ट क्रॉस की गुणवत्ता इग्निस (Ignis) और एसयूवी विटारा ब्रेज़ा (SUV Vitara Brezza) के बीच रहेगी. भारतीय ऑटो बाजार में ये मॉडल सीधे तौर पर टाटा पंच से मुकाबला करेगी. साइज की बात करें तो भारतीय बाजार में इग्निस पहले से टाटा पंच का मुकाबला कर रही है. स्विफ्ट का स्पोर्टी वर्जन भी कंपनी के अंडर तैयार किया जा रहा है. ये संभावना है कि गाड़ी 2023 से पहले मार्केट में नहीं आएगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Auto, Auto News, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Baleno, Tata Motors