Friday, February 18, 2022
HomeगैजेटTata Nano का इलेक्ट्रिक वर्जन NEO आया सामने

Tata Nano का इलेक्ट्रिक वर्जन NEO आया सामने


लखटकिया कार टाटा नैनो (Tata Nano) का इलेक्ट्रिक मॉडल सामने आया है। इस नैनो ईवी मॉडल (Nano EV model) को NEO नाम दिया गया है। कार में 4 लोग सवारी कर सकते हैं और इसकी रेंज 160 किलोमीटर तक बताई जा रही है। अगर आप सोच रहें हैं कि टाटा अपनी नैनो कार का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने जा रही है तो ऐसा नहीं है। नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन पुणे की कंपनी ने मोबिलिटी सर्विस कंपनी SainikPod Sit & Go के लिए तैयार किया है।

पुणे स्थित कंपनी इलेक्ट्रा ईवी (Electra EV) ने टाटा की पॉपुलर फोर व्हीलर टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन तैयार किया है जो कि आम ग्राहकों के लिए नहीं है। Electra EV कंपनी, ईवी (EV) से जुड़ी सर्विसेज देती है और कंपनी ने इसे मोबिलिटी सर्विस कंपनी SainikPod Sit & Go के लिए तैयार किया है। इस कार को 72V इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बनाया गया गया है जो कि वर्तमान में पॉपुलर Tata Nexon EV में देखने को मिलता है। यह 48V सिस्टम से कहीं ज्यादा पावरफुल साबित होता है। इसी सिस्टम की बदौलत Tata Nexon EV सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज देती है और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। 

बात अगर टाटा नैनो ईवी नियो (Tata Nano EV Neo) के फीचर्स की करें तो यह एक 4 सीटर कार है और 160 किलोमीटर की रेंज तक जा सकती है। कहा तो यह भी जा रहा है कि Tata Nexon EV की तरह यह भी 200 किलोमीटर की रेंज तक जा सकती है। कार की पिकअप स्पीड भी अच्छी बताई गई है और यह 10 सेकेंड से कम समय में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक पहुंच जाती है। टाटा नैनो ईवी में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। 

टाटा नैनो ईवी सुर्खियों में आ चुकी है क्योंकि हाल ही में रतन टाटा ने इसमें बैठकर सवारी की है। Electra EV ने कार को रतन टाटा, जो इलेक्ट्रा ईवी के फाउंडर भी हैं, को डिलीवर किया है। कार के साथ रतन टाटा की एक तस्वीर लिंक्डिन पर शेयर की गई है। टाटा नैनो को मॉडिफाई करके इलेक्ट्रिक कार में बदला गया है जिसे इलेक्ट्रोड्राइव पॉवरट्रेन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने मॉडिफाई किया है। Electra EV  ने कार के बारे में रतन टाटा का फीडबैक लेने के लिए उन्हें यह कार डिलीवर की थी। हालांकि कई साल पहले लॉन्च हुई लखटकिया कार टाटा नैनो का प्रोडक्शन अब कंपनी बंद कर चुकी है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular