Tuesday, December 21, 2021
Homeटेक्नोलॉजीTata Motors महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर बनाएगी स्क्रैप सेंटर, एक साल...

Tata Motors महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर बनाएगी स्क्रैप सेंटर, एक साल में 35 हजार वाहनों को किया जा सकेगा स्‍क्रैप


नई दिल्ली. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी (registered vehicle scrapping facility) स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ करार किया है. इसके तहत भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल व्‍हीकल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स राज्य में स्क्रैप सेंटर (scrap center) बनाएगी. इस सेंटर के अंदर एक साल में अपनी अवधि पूरी कर चुके करीब 35 हजार वाहनों को स्क्रैप किया जा सकेगा.

‘सर्कुलर इकोनॉमी के सेटअप को मिलेगा बढ़ावा’
टाटा मोटर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश बाघ ने बताया कि यह पहल सर्कुलर इकोनॉमी के सेटअप को बढ़ावा देगी और स्थायित्व पूर्व परिवहन के क्षेत्र में अपनी अग्रणी स्थिति को भी मजबूती देने की हमारी प्रतिबद्धता दोहराएगी. हमें देशभर में स्क्रैपिंग फैसिलिटीज स्थापित करने की इस पहल में नीति-निर्माताओं के साथ भागीदारी करने पर गर्व है.

ये भी पढ़ें – Royal Enfield ने ग्राहकों से वापस लीं हजारों Classic 350, चेक करें आपकी बाइक में भी तो नहीं है यही खामी?

‘ट्रांसपोर्टेशन सेक्‍टर को मिलेगी सही दिशा’
टाटा मोटर्स ने कहा कि यह एक नए अध्याय की शुरुआत है और भारत के ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर (Transportation Sector ) के लिए सही दिशा में उठाया गया कदम है. टाटा मोटर्स ने बताया कि राज्य उद्योग, ऊर्जा और श्रम विभाग (Labour Department) स्क्रैप सेंटर की स्थापना के लिए जरूरी अप्रूवल्स देने के लिए आगे आए हैं.

ये भी पढ़ेंः फ्री में करें हवाई यात्रा, Go First एयरलाइन दे रही है ‘मुफ्त सीट और मुफ्त भोजन’ का ऑफर

स्क्रैप कराने पर मिलेगी नए वाहन पर छूट
स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत पुराने वाहन को स्क्रैप कराने और नए वाहन खरीदने पर सरकार टैक्स में छूट देने की योजना बना रही है. हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (MoRTH Nitin Gadkari) ने भी ऑटो सेक्टर से पुराने वाहन के लिए स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट (scrapping certificate) के आधार पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट पर विचार करने का आग्रह किया है, जिससे सरकार की व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी देश में ऑटो की मांग को बढ़ाएगी.

Tags: Auto News, Maharashtra Government, Tata Motors, Union Minister Nitin Gadkari





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular