Thursday, October 28, 2021
Homeटेक्नोलॉजीTata Motors ने पेश किया ट्रकों और बसों सहित 21 नए कमर्शियल...

Tata Motors ने पेश किया ट्रकों और बसों सहित 21 नए कमर्शियल वाहन, जानिए डिटेल


नई दिल्ली. देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने विभिन्न क्षेत्रों में माल और लोगों के परिवहन की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए गुरुवार को ट्रकों और बसों सहित 21 नए कमर्शियल वाहन का अनावरण किया. कंपनी ने मध्यम और भारी कमर्शियल वाहन यानी एमएंडएचसीवी (MHCV) सेगमेंट में 7 प्रोडक्ट्स और सीएनजी पावरट्रेन के साथ मध्यवर्ती और हल्के कमर्शियल सेगमेंट (चार से अठारह टन GVW) में पांच प्रोडक्ट्स का अनावरण किया है.

इसके अलावा टाटा मोटर्स ने अंतिम छोर की वितरण कुशलता में सुधार और परिचालन लागत को कम करने के लिए चार नए एलसीवी (Light Commercial Vehicles) का अनावरण किया है.

ये भी पढ़ें- दिवाली बोनस FD, Gold, सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड या म्‍यूचुअल फंड में से कहां लगाने पर मिलेगा तगड़ा मुनाफा, चेक करें डिटेल्‍स

बसों सहित पांच पैसेंजर कमर्शियल वाहन पेश
इनमें पेट्रोल इंजन के साथ ‘ऐस’ और ई-कॉमर्स डिस्ट्रीब्यूशन की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए ‘विंगर कार्गो’ शामिल हैं. टाटा मोटर्स ने शहरों में परिवहन जरूरतों के लिए बसों सहित पांच पैसेंजर कमर्शियल वाहनों का भी अनावरण किया.

ये भी पढ़ें- Festival Special Trains: द‍िवाली पर ब‍िहार जाने वाले यात्र‍ियों को रेलवे की सौगात, चलेंगी ये फेस्‍ट‍िवल स्‍पेशल ट्रेनें, देखें ल‍िस्‍ट

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने कही ये बात
कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने कहा कि कमर्शियल वाहन सेगमेंट में अगुआ होने के नाते टाटा मोटर्स बेहतर और भविष्य के हिसाब से तैयार प्रोडक्ट्स और सेवाएं पेश करने के साथ ग्राहकों को शानदार पेशकश देना जारी रखेगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular