मुंबई . टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा सफारी 3-रो एसयूवी के अंतर्गत आ रहे ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतें बढ़ा दी गई हैं. आपको बता दें कि कंपनी ने एसयूवी की कीमतों में 7,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है. ज्ञात हो कि 2021 टाटा सफारी एसयूवी के नौ ऑटोमैटिक वेरिएंट पेश किये गए है, इन वेरीनट्स में XTA+, XMA, XZA, 6-सीटर, XZA+ 6-सीटर एडवेंचर एडिशन, XZA+ एडवेंचर एडिशन, XZA+, XZA+ गोल्ड और XZA+ गोल्ड 6-सीटर शामिल हैं. आइए आपको जानकारी देते हैं कि किन किन वेरीनट्स की कीमतों में इजाफा किया गया है और कितना?
टाटा सफारी के इन इडिशन्स की कीमतों में हुआ इजाफा
टाटा मोटर्स कंपनी के अंतर्गत आने वाली टाटा सफारी एक्सएमए और एक्सजेडए की कीमतें 3000 रुपए तक बढ़ाई गई हैं तो वही एक्सटीए+ में 7000 रुपए तक का इजाफा हुआ. बाकी ऑटोमैटिक वेरिएंट की बात करें तो इन एसयूवी में भी 2000 रुपए तक बढ़ोत्तरी की गई हैं. आपको बता दें कि कंपनी द्वारा सफारी के मैनुअल वेरिएंट की कीमतें पहले जैसी ही है.
टाटा मोटर्स कंपनी ने जारी किया बयान
टाटा मोटर्स की तरफ से जारी किये गए बयान में लिखा था, “कच्चे माल की लागत में वृद्धि हुई है और स्टील, एल्यूमीनियम के साथ साथ दूसरी कीमती धातुओं के भी दाम बढ़े हैं जिस कारण कंपनी ने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया.” मूल्यों में वृद्धि की घोषणा करने वाली टाटा मोटर्स कंपनी भारत की नई कार मेकर कंपनी है.
यह भी पढ़ें- Income Tax Return: मात्र 5 मिनट में फाइल करें ITR, 8 स्टेप्स में समझें पूरा प्रोसेस
आपको बता दें इस कंपनी के साथ साथ मरूती सुजुकी, Citroen, मर्सिडीज-बेंज और ऑडी ने भी इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो भी अगले महीने से अपने वाहनों की दाम बढ़ाने का ऐलान किया है.
आपको बता दे कि भारी और मीडियम कमर्शियल वाहनों, हल्के कमर्शियल वेहिकलस, छोटे कमर्शियल वेहिकलस और बसों की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी.
टाटा सफारी में होते हैं तीन ड्राइविंग मोड
टाटा सफारी एसयूवी में 2.0-लीटर की क्षमता वाला डीजल इंजन है यह कार 168 बीएचपी की मैक्सिमम पावर को जनरेट करती है. इतना ही नहीं ये एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आता है. इस एसयूवी में तीन ड्राइविंग मोड भी हैं पहला सिटी, दूसरा स्पोर्ट्स और तीसरा इको ड्राइविंग मोड.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Auto, Auto News, Auto parts, Tata, Tata Motors, Tata Tiago, Tata Tigor