Rahul Tripathi bought by Hyderabad for Rs 8.50 crore
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को हैदराबाद टीम ने 8.5 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। राहुल ने ऑक्शन में खुद को 40 लाख के बेस प्राइस में रखा था। पिछले सीजन में राहुल केकेआर के लिए खेले थे।
राहुल टॉप ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। शुरुआती ओवरों में वो काफी तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं। हालांकि पिछले सीजन के बाद टीम ने उन्हें रीलीज कर दिया था। 2021 सीजन में 17 मैच खेलकर 397 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 28.35 और स्ट्राईक रेट 140.28 का रहा था। वहीं राहुल के आईपीएल करिअर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में कुल 62 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 26.13 की औसत से 1385 रन बनाया है। इस दौरान उनका औसत 26.13 का रहा है।