IPL auctioneer Hugh Edmeades collapses mid way
आईपीएल 2022 के लाइव ऑक्शन के बीच एक बड़ी दुर्घटना हो गई। ऑक्शनर ह्यूग एडमिड्स वनेंदु हरसंगा की बोगी के दौरान स्टेज से गिर गए। इस कारण ऑक्शन को बीच में ही रोकना पड़ा। स्टेज से गिरने के दौरान अब ह्यूग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मूल रुप से ब्रिटेन के रहने वाले ह्यूज एडमीड्स ऑक्शन एक्सपर्ट हैं और वह साल 2019 से आईपीएल ऑक्शन करा रहे हैं। 3 साल पहले एडमीड्स ने मशहूर ऑक्शनर रिचर्ड मैडली की जगह ली थी। करीब 35 साल से भी लंबे समय से ऑक्शन करा रहे हैं। एडमीड्स अब तक दुनिया भर में कई जगहों पर ऑक्शन करा चुके हैं। वह चैरिटी ऑक्शन के लिए दुनिया के 30 से अधिक शहरों में जा चुके हैं।