Saturday, January 29, 2022
Homeटेक्नोलॉजीTata के ग्राहकों को झटका! ये पॉपुलर कार हुई महंगी, जानें कितने...

Tata के ग्राहकों को झटका! ये पॉपुलर कार हुई महंगी, जानें कितने बढ़ी कीमत


नई दिल्ली. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने लॉन्चिंग के कुछ महीनों बाद ही अपनी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट SUV पंच (Punch) पर कीमत बढ़ाने की घोषणा की है. इस पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. इसके बाद भारतीय बाजार में इस कार को अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के पॉपुलर बेस-स्पेक ‘Pure’ और ‘Pure Rhythm’ ट्रिम्स अब 16,000 रुपये महंगे हो गए हैं, अन्य ट्रिम्स की कीमतों में 11,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

ये भी पढ़ें- ‘Pushpa’ हीरो अल्लू अर्जुन की वैनिटी वैन है चलता फिरता महल, कीमत जानकर आप हो जाएंगे हैरान

18 जनवरी से लागू होंगी बढ़ी कीमत
कार की कीमत पर इजाफा करने पर टाटा मोटर्स ने कहा, “कंपनी की ओर कीमत बढ़ोतरी की वजह इनपुट लागत में इजाफा होना है. कंपनी कुछ हद तक कीमत में बढ़ाकर इसे बैलेंस करने की कोशिश कर रही है. हालांकि, जिन ग्राहकों ने 18 जनवरी से पहले कार बुक की थी, उनके लिए पुरानी कीमतें लागू होंगी.”

इन मॉडलों की घटाई कीमत
दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने पंच के टॉप मॉडल ‘Creative’ और  ‘Creative Ira’ के वेरिएंट्स की कीमत घटाई हैं. इससे मैन्युअल और ऑटोमेटिक सभी मॉडल 10 हजार रुपए सस्ते हो गए हैं. हाल ही में लॉन्च हुई Tata Punch कंपनी की सबसे पॉपुलर कार बन गई है. कार की ज्यादा मांग के चलते इसका वेटिंग पीरियड भी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- 7 लाख से कम में मिल रहीं ये बेहतरीन CNG कारें, माइलेज और फीचर्स जानकर हो जाएंगे दंग

ये है कीमत
टाटा की यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का ऑप्‍शन में मौजूद है. यह कार 6.5 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे और 16.5 सेकंड्स में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. Tata Motors का दावा है कि मैनुअल ट्रांसमिशन पर यह एसयूवी 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर और AMT पर 18.82 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी. इसकी शुरुआती कीमत 5.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से 8.98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.

Tags: Auto News, Auto sale, Car Bike News, Tata Motors



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular