नई दिल्ली. Tata motors जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी दो कारों के सीएनजी वेरिएंट उतारने जा रही है. कंपनी Tata Tiago CNG और Tata Tigor CNG के मॉडल लेकर आ रही है. टाटा डीलरशिप पर दोनों कारों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. हाल में ही कंपनी ने बताया कि दोनों कारों की ऑफिशियल लॉन्चिंग 19 जनवरी को होगी. अभी मारुति सुजुकी और हुंडई अकेली दो कंपनियां हैं, जो सीएनजी पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में एक दूसरे को टक्कर दे रही हैं. ग्राहक 5 हजार से 20 हजार रुपए में इनकी बुकिंग करा सकते हैं.
Tiago और Tigor के CNG वेरिएंट्स के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. सिर्फ इसके टेलगेट पर नई सीएनजी बैजिंग देखने को मिलेगी. कंपनी ने अभी तक वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन की घोषणा नहीं की है. उम्मीद है कि सीएनजी किट मौजूदा वेरिएंट के एंट्री-लेवल और मिड-लेवल वेरिएंट पर पेश की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Mahindra Thar को टक्कर देने वाली ये SUV हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत और फीचर्स
पेट्रोल वेरिएंट वाला मिलेगा इंजन
Tiago और Tigor में अभी 1.2-लीटर 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल होता है. जो 85bhp और 113Nm का टॉर्क पैदा करता है. सीएनजी वेरिएंट्स में यही इंजन सेटअप मिलने की सबसे ज्यादा संभावना है. हालांकि, शक्ति और टॉर्क में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है. वही 1.2L इंजन लगभग 70-75bhp पावर और 100Nm के करीब टार्क के उत्पादन करने की संभावना है. पेट्रोल संस्करण मैनुअल और AMT गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किए जाते हैं, CNG संस्करण केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Tata Punch की टक्कर में Hyundai लेकर आ रही ये सस्ती SUV, जानें कब होगी लॉन्च और फीचर्स
Hyundai Aura को देगी कड़ी टक्कर
Tata Tigor पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों वेरिएंट्स में मिलने वाली एकमात्र सेडान होगी. CNG से चलने वाली Tigor, Hyundai Aura CNG को कड़ी टक्कर देगी. इसके साथ ही MSIL Dzire का CNG वर्जन भी लॉन्च करेगी. टाटा टियागो सीएनजी का मुकाबला हुंडई सैंट्रो सीएनजी और मारुति वैगन आर सीएनजी से होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Car Bike News, Tata, Tata Motors, Tata Tiago