नई दिल्ली. Tata Motors ने सफारी डार्क एडिशन (Safari Dark Edition) को लॉन्च कर दिया है. जो कंपनी के डार्क एडिशन रेंज का सबसे नया फ्लैगशिप एडिशन है. इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसकी शुरुआती कीमत 19.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
Safari Dark Edition का एक्सटीरियर बॉडी कलर ‘ओबेरॉन ब्लैक’ है, जो टाटा के डार्क एडिशन रेंज के साथ एक स्टेपल है. फेंडर और टेलगेट पर मैस्कॉट, 18 इंच के ‘ब्लैकस्टोन’ अलॉय व्हील सफारी के डार्क एडिशन लुक और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं.
ये भी पढ़ें- Mahindra की इन गाड़ियों पर मिल रहा 81 हजार रु. तक का डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ 31 तक वैलिड
इंजन
टाटा सफारी का डार्क एडिशन के सभी वैरिएंट XT+, XTA+, XZ+ और XZA+ में 2.0 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलेगा. ये 170 bhp की मैक्स पॉवर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी. SUV में तीन ड्राइविंग मोड्सं सिटी, स्पोर्ट्स, इको भी दिए गए हैं.
इंटीरियर
इसके इंटीरियर की बात करें तो इसके कैबिन को ऑल-ब्लैक थीम पर रखा गया है, जो इसे काफी बोल्ड लुक देता है. इसमें पहली और दूसरी लाइन में वेंटिलेटेड सीट मिलेंगी. इसके अलावा एयर प्यूरीफायर, एंड्रायड ऑटो, एपल कार प्ले और वाई-फाई जैसे फीचर्स भी उपलब्ध होंगे. टाटा सफारी डार्क एडिशन में ब्लैकस्टोन एलॉय व्हीलसब कुछ ग्लॉसी ब्लैक फिनिश में दिए गए हैं. ये टाटा मोटर्स का लोगो क्रोम फिनिश में हैं. बाकी पूरी गाड़ी का कलर ऑबोरोन ब्लैक है. सफारी के बेसिक मॉडल में क्रोम फिनिश है.
एक्स्टीरियर
गाड़ी के हेडलैंप की साइड्स, फ्रंट ग्रिल पर दी गई क्रोम फिनिश, डार्क एडिशन में सभी को ग्लॉसी ब्लैक फिनिश में उतारा गया है. इसमें अलॉय व्हील ब्लैकस्टोन लुक में हैं जो इसे टाटा डार्क रेंज की बाकी गाड़ियों के साथ खड़ा करता है.
altroz और Nexon के डार्क एडिशन लॉन्च कर चुकी टाटा
टाटा सफारी कंपनी के डार्क एडिशन में सबसे नई एंट्री है. इससे पहले कंपनी altroz, Nexon, Nexon EV और Harrier का डार्क एडिशन लॉन्च कर चुकी है. टाटा को उम्मीद है कि डार्क एडिशन की पहली की गाड़ियों की तरह की इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Tata Motors