Saturday, January 1, 2022
Homeटेक्नोलॉजीTata की गाड़ियों की बढ़ी मांग, दिसंबर में बिके 35 हजार से...

Tata की गाड़ियों की बढ़ी मांग, दिसंबर में बिके 35 हजार से भी ज्यादा यूनिट्स


Tata Motors Sales Report December 2021:  भारत की दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने दिसंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. टाटा मोटर्स की दिसंबर, 2021 में पैसेंजर वाहनों की कुल बिक्री 50 फीसदी बढ़कर 35,299 यूनिट्स हो गई. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में कुल 23,545 यूनिट्स बेची थीं.

कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल पैसेंजर वाहनों की बिक्री 99,002 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 68,806 यूनिट्स थी. इस तरह इसमें 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (पैसेंजर व्हीकल बिजनस यूनिट) शैलेश चंद्र ने कहा कि टाटा मोटर्स के पैसेंजर वाहनों की वृद्धि यात्रा जारी है और सेमीकंडक्टर संकट के बावजूद तीसरी तिमाही के दौरान कई नए मील के पत्थर बने.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: खुशखबरी- मोदी सरकार ने किसानों के खाते में भेजे 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा, फटाफट चेक करें बैलेंस

स्कोडा की बिक्री बीते साल दोगुना से अधिक होकर 23,858 यूनिट्स पर
वहीं. वाहन कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया की थोक बिक्री बीते साल यानी 2021 में दोगुना से अधिक होकर 23,858 यूनिट्स पर पहुंच गई. साल 2020 में कंपनी ने डीलरों को 10,387 वाहनों की आपूर्ति की थी. कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि उसकी कुल बिक्री में कुशाक मॉडल का विशेष योगदान रहा। साल के दौरान कंपनी की कुल बिक्री में इस वाहन का हिस्सा 60 फीसदी से अधिक रहा. दिसंबर, 2021 में कंपनी की बिक्री 3,234 यूनिट्स रही, जो दिसंबर, 2020 में 1,303 यूनिट्स थी.

Tags: Auto sales, Tata Motors



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular