Monday, February 7, 2022
Homeटेक्नोलॉजीTata की इस सस्ती SUV ने तोड़े सभी रिकॉर्ड,  बिक्री के मामले...

Tata की इस सस्ती SUV ने तोड़े सभी रिकॉर्ड,  बिक्री के मामले में रही सबसे आगे, जानें क्या है कीमत


नई दिल्ली. टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री में साल के पहले महीने में जबरदस्त उछाल आया है. टाटा मोटर्स ने जनवरी में 76,210 यूनिट्स की बिक्री के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों सहित कुल वाहन बिक्री में सालाना आधार पर 27% की वृद्धि दर्ज की. जनवरी 2021 में देखी गई 26,978 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने कुल यात्री वाहनों की बिक्री 40,777 (एक महीने में कंपनी द्वारा बेची गई सबसे अधिक वाहन) यूनिट्स में सबसे ज्यादा थी.

टाटा की इस सफलता में सबसे बड़ा हाथ टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और टाटा पंच (Tata Punch) का है. Tata Nexon देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है, वहीं Tata Punch की भी काफी डिमांड देखी गई है.

ये भी पढ़ें- ये है 1,000 km की रेंज देने वाली दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक कार, 8 लोग बैठ सकेंगे, जानें क्या है कीमत

सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी Nexon
ताजा आंकड़ों के मुताबिक टाटा नेक्सॉन की पिछले महीने 13,816 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस तरह इसने जनवरी महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों की टॉप 10 की सूची में चौथे नंबर पर कब्जा कर लिया है. वहीं, टाटा पंच इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही है. पिछले महीने पंच की 10,027 यूनिट्स बिकी. इस छोटी एसयूवी को लॉन्च हुए अभी 5 महीने ही हुए हैं.

दोनों की कीमत बढ़ी
टाटा मोटर्स ने पिछले साल नवंबर में मॉडल के वैरिएंट के आधार पर अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन की कीमतों में 11,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. टाटा नेक्सन की कीमत 7.30 लाख रुपये से 13.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. टाटा नेक्सन 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में आती है. वहीं, टाटा ने पंच की कीमत में इस साल की शुरुआत में ही 15 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है. अब इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 5.64 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें- BEST CNG CAR: 3 लाख से शुरू होती है कीमत, बाइक जितने खर्च में हो जाती हैं मेंटेन, देखें पूरी लिस्ट

5 गुना बढ़ी EV की बिक्री
इसके अलावा टाटा मोटर्स के सीएनजी वैरिएंट में आने वाले टाटा टियागो (Tata Tiago) और टिगोर (Tigor) ने भी कार खरीदारों के बीच भारी लोकप्रियता हासिल की है. जनवरी में Tiago और Tigor मॉडल की कुल बिक्री में इनकी हिस्सेदारी 42 फीसदी रही है. वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स की बिक्री करीब 5 गुना बढ़ी है.

Tags: Car Bike News, Electric Car, SUV, Tata Motors, Tata Tiago, Tata Tigor



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular