Thursday, January 6, 2022
Homeटेक्नोलॉजीTATA कस्टमर के लिए खुशखबरी, बड़े बदलाव के साथ आएगी Nexon EV,...

TATA कस्टमर के लिए खुशखबरी, बड़े बदलाव के साथ आएगी Nexon EV, जानें क्या होगा नया?


नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) में रेंज की चिंता ऑटोमोबाइल खरीदारों के बीच एक प्रमुख चिंता का विषय है. खासकर भारत में जहां चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर अभी तक ज्यादा विस्तार नहीं हुआ है. इसके अलावा एक EV को खरीदने की लागत पेट्रोल-डीजल व्हीकल की तुलना में काफी ज्यादा है. यह सबसे बड़ी वजह है कि अब भी इलेक्ट्रिक व्हीकल देश के ज्यादातर ग्राहकों के बजट से बाहर है.

हालांकि, EVs को अपने पेट्रोल और डीजल व्हीकल की तुलना में चलाने में आने वाली कम लागत का फायदा मिलता है. इसका नतीजा है कि बीते 1-2 सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग काफी ज्यादा बढ़ी है. नेक्सॉन ईवी (Nexon) भारत में पैसेंजर कार सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है. बावजूद इसके इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज इसकी एक बड़ी कमी है. कंपनी के दावे के मुताबिक, नेक्सॉन ईवी एक बार चार्ज करने पर 312 किमी की रेंज देती है. लेकिन इसकी वास्तविक रेंज लगभग 180-200 किमी है. यह उन उपभोक्ताओं के लिए बहुत कम हो सकती है, जो अक्सर कार में लंबी दूरी की यात्रा करते हैं.

ये भी पढ़ें- 13 जनवरी को लॉन्च हो रही ये क्रूजर बाइक, Royal Enfield को देगी कड़ी टक्कर, जानें क्या होगी खासियत

अपडेट Nexon EV में मिलेगी डबल रेंज
कम रेंज की समस्या को हल करने के लिए टाटा मोटर्स नेक्सॉन इलेक्ट्रिक को एक बड़े बैटरी पैक के साथ अपडेट कर रही है. इसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है.  ऑटो वेबसाइट रशलेन के मुताबिक, हाल ही में Nexon EV के अपडेट वर्जन को पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. दावा किया जा रहा है कि अपडेट नेक्सॉन ईवी एक बार चार्ज करने पर 400 किमी की रेंज देगी, जो वर्तमान में मौजूद नेक्सॉन ईवी की तुलना में दोगुनी होगी.

ये भी पढ़ें- क्या आपने देखी है गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली कार; BMW की इस कार के बारे में जानें सबकुछ

अपडेट Nexon EV में क्या मिलेगा नया?
रिपोर्ट के मुताबिक, अपडेट वर्जन में कार के लुक में थोड़ा-बहुत बदलाव देखने को मिलेगा. इसमें टाटा की ह्यूमैनिटी लाइन फॉक्स ग्रिल के साथ एक ही आगे की पट्टी मिलगी, जो इंटीग्रिटेज एलईडी डीआरएल के साथ दोनों तरफ डुअल-बीम एलईडी हेडलैम्प्स से घिरी होगी. इसमें 16 इंच के ड्यूल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे. साइड प्रोफाइल भी पहले की तरह की देखने को मिलेगा. रूफलाइन और रूफ रेल्स में थोड़ा-बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- दिसंबर 2021 में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 240% बढ़ी, यूपी में बिके सबसे ज्यादा; जानें वजह

Nexon SUV के फीचर्स और कीमत
टाटा मोटर्स ने जनवरी 2020 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर Nexon SUV को लॉन्च किया था. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 312 किमी की रेंज देती है. इसके साथ ही ये केवल 60 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज की जा सकती है. इसे फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है. वहीं इस एसयूवी में टाटा मोटर्स ने डबल एयरबैग (airbags), एबीएस विद ईबीडी (ABS with EBD), कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल (Corner Stability Control) और एक मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 13 लाख 99 हजार रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 16 लाख 25 हजार रुपये है.

Tags: Auto News, Electric Car, Electric Vehicles, Tata Motors



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular