Tuesday, April 5, 2022
HomeगैजेटTaiwan में NFT के इस्तेमाल से कठपुतली कला को बचाने की कोशिश

Taiwan में NFT के इस्तेमाल से कठपुतली कला को बचाने की कोशिश


ताइवान में कठपुतली की परंपरागत कला को आधुनिक दौर में ले जाने और नए दर्शकों के लिए इसे दिलचस्प बनाने में नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) का इस्तेमाल करने की योजना बनाई जा रही है। NFT में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से यूनीक आइटम्स के टोकन्स को ऑथेंटिकेट किया जाता है जो दोबारा प्रोड्यूस किए जा सकने वाले डिजिटल एसेट्स से जुड़े होते हैं। इनमें आर्ट, म्यूजिक, इन-गेम आइटम्स और वीडियो शामिल हो सकते हैं। इनकी ऑनलाइन ट्रेडिंग की जा सकती है लेकिन इन्हें डुप्लिकेट नहीं किया जा सकता। 

सेंट्रल ताइवान की युनलिन काउंटी में अपने स्टूडियो से कठपुतलियों को दिखाने वाला एक टेलीविजन शो बनाने वाली Pili International Multimedia ने बताया कि वह रेवेन्यू का सोर्स बढ़ाने के लिए NFT का इस्तेमाल करना चाहती है। इसकी ब्रांड डायरेक्टर Seika Huang ने कहा, “किनारे बैठने के बजाय यह समझना बेहतर होगा कि क्या चल रहा है। यह आगे बढ़ने का सबसे तेज तरीका है।” Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, Pili के पास कठपुतली से जुड़े हजारों कैरेक्टर्स हैं। ताइवान में इस कला के जरिए साहस और रोमांस की कहानियां बताई जाती हैं और कई बार इसके साथ मार्शल आर्ट्स को भी शामिल किया जाता है। फर्म ने बताया कि उसके चार कठपुतली कैरेक्टर्स के डिजिटल वर्जन बनाए गए हैं और इनके लगभग 30,000 सेट को NFT के तौर पर पर बेचा गया है। 

फर्म ने मार्केट प्लेटफॉर्म के साथ प्रॉफिट में हिस्सेदारी की जानकारी देने से मना कर दिया लेकिन उसने बताया कि प्रत्येक सेट का प्राइस 40 डॉलर से शुरू होता है। इनकी लिस्टिंग पिछले महीने की शुरुआत में हुई थी और फर्म को इसके बाद से लगभग 12 लाख डॉलर का रेवेन्यू मिला है। 

इन NFT बेचने की जिम्मेदारी मार्केटिंग टेक्नोलॉजी कंपनी VeVe को दी गई है। VeVe ने बताया कि साहस की कहानियों से जुड़े कठपुतली के कैरेक्टर्स को युवा पसंद करते हैं और ये सुपर हीरो वाली फिल्मों के विदेशी प्रशंसकों को भी पसंद आ सकते हैं। इनमें मार्वेल कॉमिक्स के कैरेक्टर्स पर बेस्ड फिल्में शामिल हैं। पश्चिमी देशों के लोग ताइवान के मार्शल आर्ट्स हीरो और कुंग फु के वास्तव में प्रशंसक हैं। इससे पहले भी इस तरह के आर्ट्स से जुड़े लोगों और फर्मों ने NFT सेगमेंट में कदम रखा है। इनमें से कुछ NFT को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular