Ahan Shetty and Tara Sutaria
Highlights
- ‘तड़प’ को जॉन अब्राहम का ‘सत्यमेव जयते 2’ की तुलना में बेहतर ओपनिंग मिली है।
- ‘तड़प’ से सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी डेब्यू कर रहे हैं।
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म ने कल सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बड़े सितारे नहीं होने के बावजूद, रोमांटिक ड्रामा ने लगभग 4.05 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
वास्तव में, इस फिल्म को जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 की तुलना में बेहतर ओपनिंग मिली है। तड़प को अक्षय कुमार की बेल बॉटम और कंगना रनौत के थलाइवी और सूर्यवंशी और अंतिम: द फाइनल ट्रुथ के बाद 2021 की तीसरी सबसे ओपनिंग मिली है। चूंकि तड़प को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। मगर ऐसी उम्मीद की जा रही है वीकेंड पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर परफॉर्म करेगी।
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर के तहत साजिद नाडियाडवाला की तरफ से प्रोड्यूस की गई है। फिल्म में सौरभ शुक्ला और कुमुद मिश्रा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म को मिलन लुथरिया की तरफ से डायरेक्ट किया गया है, जो ‘टैक्सी नंबर 9211’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ और अन्य शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। यह तेलुगु हिट की आरएक्स 100 की ऑफिशियल रिमेक हैं। जिसमें मुख्य भूमिकाओं में कार्तिकेय गुम्माकोंडा और पायल राजपूत थे।