Sunday, October 17, 2021
HomeखेलT20 World Cup BAN vs SCO: शाकिब ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान,...

T20 World Cup BAN vs SCO: शाकिब ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान, इस मामले में मलिंगा को पछाड़ा


Image Source : TWITTER
T20 World Cup BAN vs SCO: Shakib Al Hasan goes past Lasith Malinga as the leading wicket-taker in T20Is

टी-20 विश्व कप का आगाज आज यानी 17 अक्टूबर से हो चुका है। आज बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच ग्रुप बी का मैच अल अमीरात के अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के स्टार क्रिकेट शाकिब अल हसन ने लसिथ मलिंगा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।

शाकिब अल हसन ने स्कॉटलैंड के खिलाफ जैसे ही दूसरा विकेट लिया वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका लेजेंड लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा है। अब शाकिब ने नाम 108 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं। वहीं, मलिंका के नाम फिलहाल 107 विकेट हैं।

सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज-


शाकिब अल हसन- 108*

लसिथ मलिंगा- 107

टिम साउदी- 99

शाहिद अफरीदी- 98

राशिद खान- 95

रुतुराज गायकवाड़ पहुंचे घर, वापसी पर हुआ भव्य स्वागत

आपको बता दें कि शाकिब ने ये मुकाम अपने 89वें मैच में हासिल किया। वहीं, मलिंगा ने अपने 107 विकेट अपने 84वें मैच तक पूरे कर लिए थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज सिर्फ मलिंगा और शाबिक ही हैं।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular