Friday, January 21, 2022
HomeखेलT20 World Cup 2022 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से,...

T20 World Cup 2022 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से, जारी हुआ शेड्यूल


नई दिल्ली. आईसीसी ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मेंस टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेलेगी. यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. टी20 विश्व कप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा, जबकि फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 45 मुकाबले 7 अलग-अलग शहरों एडिलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में होंगे. 2014 का चैम्पियन श्रीलंका 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच नामीबिया के खिलाफ खेलेगा.

टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल सिडनी में 9 नवंबर और दूसरा 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. यह पहला मौका होगा, जब एडिलेड ओवल में विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला होगा. वहीं, टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 13 नवंबर, 2022 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा. यह मुकाबला फ्लड लाइट्स में खेला जाएगा.

बता दें कि पिछले साल यूएई ओर ओमान में हुआ विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. उसने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था.

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

भारत को सुपर 12 में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और दो क्वालीफायर के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है. भारत पूरे टूर्नामेंट में कुल पांच 5 खेलेगा. पहला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ, दूसरा 27 अक्बटूर को ग्रुप-ए की रनर अप के साथ, तीसरा 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ. टीम इंडिया का चौथा मैच 2 नवंबर बांग्लादेश और 5वां 6 नवंबर को ग्रुप बी की विनर के साथ होगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पूरा शेड्यूल

पिछले विश्व कप में पाक ने भारत को हराया था

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ हुआ था. लेकिन टीम इंडिया वो मुकाबला 10 विकेट से हार गई थी. ऐसा पहली बार हुआ था कि किसी विश्व कप (टी-20, 50 ओवर) टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान से कोई मैच गंवाया हो.

 टूर्नामेंट की 12 टीमें तय हो गईं

टूर्नामेंट की 12 टीमें तय हो गई हैं. 4 टीमों पर फैसला फरवरी और जुलाई में होने वाले क्वालिफायर से होगा. सुपर-12 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को जगह मिली है. नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज मुख्य ड्रॉ से पहले क्वालिफायर खेलेंगे. अन्य 4 टीमें भी क्वालिफायर में उतरेंगी.

Tags: Cricket news, IND vs PAK, India Vs Pakistan, T20 World Cup, T20 World Cup 2022



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular