Friday, February 25, 2022
HomeखेलT20 World Cup 2022 : इन दो टीमों ने टी20 विश्व कप...

T20 World Cup 2022 : इन दो टीमों ने टी20 विश्व कप में सीट की पक्की, जानिए क्या रहा मैच का हाल


Image Source : TWITTER/@T20 WORLD CUP
Ireland Cricket team

यूएई और आयरलैंड ने ओमान के अल अमीरात में क्वालीफायर ए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाकर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेट विश्व कप का टिकट कटा लिया। यूएई ने नेपाल के तीन मैच के जीत के अभियान पर रोक लगाते हुए 68 रन से जीत दर्ज की, वहीं आयरलैंड ने ओमान को 56 रन से हरा दिया। ओमान ने दूसरी बार टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। इससे पहले टीम 2014 में विश्व कप में खेली थी। 

आयरलैंड की टीम सातवीं बार टी20 विश्व कप में खेलेगी

क्वालीफायर ए में हिस्सा ले रहा एकमात्र पूर्ण सदस्य देश आयरलैंड सातवीं बार टी20 विश्व कप में खेलेगा। ये दोनों टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट की 13वीं और 14वीं टीम होगी। अंतिम दो टीम जुलाई में होने वाले क्वालीफायर बी से टी20 विश्व कप में जगह बनाएंगी। यूएई के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की शुरुआत खराब रही। तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दिकी ने तीन ओवर के अपने स्पैल में तीन विकेट चटकाकर नेपाल के टॉप आर्डर को ध्वस्त किया। उन्होंने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख और लोकेश बाम को लगातार गेंद में आउट करके नेपाल का स्कोर तीन रन पर दो विकेट किया। सिद्दिकी ने अपने दूसरे ओवर में फॉर्म में चल रहे कुशाल भुर्तेल को पवेलियन भेजा। यूएई के कप्तान अहमद रजा ने 13वें ओवर में नेपाल को दोहरे झटके देकर उसका स्कोर छह विकेट पर 83 रन किया। मैन आफ द मैच रजा ने पारी में पांच विकेट चटकाए जिससे नेपाल की टीम 107 रन पर ढेर हो गई। दीपेंद्र सिंह ऐरी (38) की ओर से टॉप स्कोरर रहे। इससे पहले यूएई ने वी अरविंद की 23 गेंद में 46 रन की तूफानी पारी से मजबूत स्कोर खड़ा किया। 
आयरलैंड ने ओमान को 56 रन से हराया
दूसरी तरफ आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गेरेथ डेलानी की 32 गेंद में 47 रन की पारी से सात विकेट पर 165 रन बनाए। पॉल स्टर्लिंग और एंड्रय बॉलबिर्नी की अनुभवी सलामी जोड़ी नाकाम रही। डेलानी और हैरी टेक्टर ने चौथे विकेट के लिए 82 रन जोड़कर टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में ओमान की टीम 18.3 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गई। गुरुवार को यूएई और आयरलैंड के बीच होने वाले फाइनल की विजेता टीम विश्व कप के पहले दौर में ग्रुप एक में जगह बनाएगी। इस ग्रुप में श्रीलंका और नामीबिया हैं जबकि चौथी टीम का फैसला जून में क्वालीफायर बी से होगा। गुरुवार की उप विजेता टीम ग्रुप दो में वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड से जुड़ेगी। क्वालीफायर बी का विजेता ग्रुप दो में जगह बनाएगा।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular