stephen fleming joins new zealand squad after csk 4th title win
चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल विजेता मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग शनिवार को अल्पकाल के लिये टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से जुड़ गए।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान फ्लेमिंग के मार्गदर्शन में चेन्नई ने शुक्रवार को चौथी बार आईपीएल खिताब जीता। इसके एक दिन बाद ही वह न्यूजीलैंड टीम के शिविर में पहुंच गए।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया, “आईपीएल फाइनल से सीधे। चेन्नई के आईपीएल विजेता कोच स्टीफन फ्लेमिंग टी20 विश्व कप से पहले कुछ दिन के लिये न्यूजीलैंड टीम से जुड़े।”
T20 WC: कौन सी टीम है सबसे मजबूत? कीवी कप्तान ने दिया जवाब
न्यूजीलैंड को पहला मैच 26 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है। इसके तीन दिन बाद न्यूजीलैंड टीम भारत से खेलेगी। टी20 विश्व कप यूएई और ओमान में रविवार से शुरू होगा जबकि फाइनल 14 नवंबर को खेला जायेगा।