T20 World Cup: Asghar Afghan Receives A Guard Of Honour From Namibia In His Final International Match
अनुभवी अफगानिस्तानी बल्लेबाज असगर अफगान आज अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। आज अफगानिस्तान और नामीबिया के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का ग्रुप 2 का मुकाबला हो रहा है। ये मैच अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। असगर ने इस मैच के पहले ही बता दिया था कि वे 31 अक्टूबर को अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।
शनिवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) को बताया था, “अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान जिनके नाम बतौर कप्तान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक जीत से एमएस धोनी को हाइएस्ट विनिंग स्ट्रीक के मामले में पछाड़ दिया है, वे नामीबिया के खिलाफ टी-20 विश्व कप का मैच खेल कर तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे।”
अफगानिस्तान ने आज टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। प्लेइंग 11 में उन्होंने मुजीब उर रहमान की जगह पर हामिद हसन को मौका दिया। टीम ने पहली पारी खेल कर 160 रन बनाए। जब असगर अफगान बल्लेबाजी के लिए उतरे तो नामीबिया के खिलाड़ियों उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
IND vs NZ, T20 world cup : भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए फिट हैं मार्टिन गुप्टिल
असगर अफगान अफगानिस्तान के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 6 टेस्ट, 114 वनडे और 75 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं। उन्होंने कुल मिला कर 4215 रन बनाए हैं और 115 मैचों में अफगानिस्तान की कप्तानी भी की है। उनके नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत (42) भी दर्ज है।