नई दिल्ली. आईपीएल 2021 के फाइनल के 2 दिन बाद ही टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) शुरू हो जाएगा. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली (Virat Kohli) आखिरी बार भारतीय टी20 टीम की कप्तानी करेंगे. उनकी कप्तानी में भारत अभी तक कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है. ऐसे में विराट के साथ बीसीसीआई भी यही चाहती है कि वो विश्व कप ट्रॉफी के साथ बतौर कप्तान अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर को खत्म करें. इसके लिए बीसीसीआई आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ स्टार खिलाड़ियों को टीम इंडिया के साथ जोड़ सकती है. इन खिलाड़ियों की टीम के ट्रेनिंग और कंडीशनिंग सेशन में मदद ली जा सकती है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेक्टर्स आईपीएल 2021 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel), केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और शिवम मावी (Shivam Mavi) को शॉर्टलिस्ट कर चुकी है और यह सभी खिलाड़ी टीम इंडिया के ट्रेनिंग में जरूरी सपोर्ट देंगे. इनमें से कम से कम दो खिलाड़ियों को दुबई में रूकने के लिए कहा जा सकता है, जहां भारतीय खिलाड़ी फिलहाल क्वारंटीन हैं. बीसीसीआई आईपीएल 2021 के प्लेऑफ खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को टीम के साथ जुड़ने के लिए कह सकता है. ताकि खिलाड़ी एक बायो-बबल से सीधे दूसरे में पहुंच जाए
भारतीय टीम में 15 अक्टूबर तक हो सकता है बदलाव
रिपोर्ट इस बात की भी पुष्टि करती है कि जहां तक विश्व कप टीम में बदलाव का सवाल है. बीसीसीआई के पास टीम इंडिया के लिए अपनी अंतिम सूची जमा करने के लिए 15 अक्टूबर आधी रात तक का समय है. आईसीसी ने सुपर-12 में हिस्सा लेने वाली टीमों के लिए स्क्वॉड फाइनल करने की डेडलाइन को 15 अक्टूबर तक बढ़ाया है. जो टीमें सुपर-12 स्टेज में शामिल हैं. वो अपने मुकाबले से 7 दिन पहले तक स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं.
टी20 विश्व का सुपर-12 स्टेज 23 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. टीम इंडिया सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई हुई है. इसलिए बीसीसीआई 15 अक्टूबर तक विश्व कप के अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है.
IPL 2021: हर्षल पटेल बना गए बड़ा रिकॉर्ड, लेकिन टीम को नहीं दिला सके खिताब; वर्ल्ड कप से भी बाहर
हार्दिक को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं
इस बीच, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर भी तस्वीर अब तक साफ नहीं हुई है. अगर हार्दिक को गेंदबाजी के लिए फिट नहीं पाया जाता है तो फिर उनकी जगह शार्दुल ठाकुर या दीपक चाहर में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों को पहले ही स्टैंड बाय के रूप में शामिल किया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.