T20 World Cup: इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा Team India में मौका! इस स्टार प्लेयर का कट सकता है पत्ता
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए कुछ प्लेयर्स की जगह पक्की बताई जा रही है, लेकिन कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनका पत्ता कट सकता है.
जल्द हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द इसका फैसला हो जाएगा. आइए नजर डालते हैं उन 15 खिलाड़ियों पर जिन्हें इस आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए खेलने का मौका मिल सकता है.
सलामी बल्लेबाज
टीम इंडिया की ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम पर किसी को जरा भी शक नहीं है, लेकिन सवाल उठता है कि उनका पार्टनर कौन होगा. केएल राहुल (KL Rahul) इसके सबसे बड़े दावेदार हैं, क्योंकि टी-20 में उनका रिकॉर्ड अच्छा है. वहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का पत्ता कट सकता है, क्योंकि वो श्रीलंका दौरे पर टी-20 सीरीज में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे.
तीसरा और चौथा नंबर
इस पोजीशन पर विराट कोहली (Virat Kohli) उतर सकते हैं, लेकिन चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और श्रेयस अय्यर के बीच कड़ी टक्कर है, सूर्य का ताजा परफॉर्मेंस उन्हें चौथे नंबर का बड़ा दावेदार बनाता है. वहीं अय्यर चोट की वजह से कई महीनों से कॉम्पिटिटिव क्रिकेट से दूर रहे हैं, ऐसे में उनकी वापसी मुश्किल है.
विकेटकीपर
ऋषभ पंत (Rishab Pant) टीम इंडिया (Team India) के मेन विकेटकीपर हैं, लेकिन बैकअप के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए यूएई (UAE) ले जाया जा सकता है, क्योंकि वो पंत की तरह ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में माहिर हैं और हाल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है.
ऑलराउंडर
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास बैटिंग और बॉलिंग के दोहरी जिम्मेदारी होगी. दोनों आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया (Team India) के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.
तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) जैसे सीनियर तेज गेंदबाज के पास पेस अटैक की अहम जिम्मेदारी होगी. भुवी किफायती गेंदबाजी करने में माहिर हैं और बुमराह डेथ ओवर्स के एक्सपर्ट हैं. वहीं दीपक चाहर (Deepak Chahar) इनका साथ निभा सकते हैं.
स्पिनर्स
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के अलावा युजवेंद्र चहल के पास स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा होगा. हालांकि राहुल चाहर और वॉशिंगटन सुंदर रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है, अगर ऐसा हुआ तो चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव का पत्ता कट सकता है.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए संभावित 15 भारतीय खिलाड़ी- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल. रिजर्व प्लेयर्स- वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर), टी नटराजन और राहुल चाहर.