T20 World Cup: Sharafuddin Ashraf to replace Asghar Afghan in Afghanistan squad
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टी20 विश्व कप की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने मंगलवार को असगर अफगान की जगह शराफुदीन अशरफ को अफगानिस्तान की टीम में रखने की अनुमति दे दी। ऑलराउंडर शराफुदीन ने 17 वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
असगर के संन्यास लेने के कारण उन्हें टीम में जगह मिली है। पाकिस्तान से हारने के 24 घंटे के बाद पूर्व कप्तान असगर ने नामीबिया के खिलाफ मैच के बाद संन्यास लेने का फैसला किया।
कोविड-19 के कारण पृथकवास की जरूरतों को देखते हुए टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ियों को टीम में रखने की अनुमति दी गयी थी और शराफुदीन भी अफगानिस्तान की टीम में रिजर्व खिलाड़ी थे।