Saturday, October 30, 2021
HomeखेलT20 world cup : अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने वाले आसिफ...

T20 world cup : अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने वाले आसिफ अली इस तरह देते हैं आलोचकों को जवाब


Image Source : AP
 Asif Ali and shadab khan 

टी20 विश्व कप के पिछले दो मैचों में दमदार छक्के लगाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने कहा कि राष्ट्रीय टीम में उनके चयन की आलोचना की उन्होंने कभी परवाह नहीं की। टी20 विश्व कप टीम में आसिफ के चयन को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में काफी हल्ला हुआ था। अतीत में कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। 

अफगानिस्तान के खिलाफ सात गेंद में नाबाद 25 रन बनाकर टीम को एक ओवर बाकी रहते पांच विकेट से जीत दिलाने वाले आसिफ ने कहा ,‘‘ मैं सोशल मीडिया से दूर हूं और वहां जो चल रहा है, मुझे उसकी जानकारी नहीं रहती। मुझे आलोचना का पता नहीं।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, T20 World Cup : टिम साउदी को है उम्मीद, रोमांचक होगा भारत न्यूजीलैंड के बीच का मुकाबला

पाकिस्तान को आखिरी दो ओवरों में कल 24 रन चाहिये थे। आसिफ ने करीम जन्नत को चार छक्के जड़कर 19वें ओवर में ही मैच खत्म कर दिया। विश्व कप से पहले हालांकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था। पिछली चार पारियों में वह दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके थे। घरेलू टी20 में 203 मैचों में वह 147 की औसत से रन बना चुके हैं। 

आसिफ ने कहा ,‘‘ आंकड़े कहेंगे कि आपने पिछली तीन पारियों में दस रन बनाये हैं लेकिन वे यह नहीं बतायेंगे कि आपने आखिरी ओवर में दो या तीन गेंद की खेली है।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली श्रृंखलाओं में मैं छठे नंबर पर उतरा। यह कठिन क्रम है और अच्छा नहीं खेलने पर सीधे आंकड़े दिखा दिये जाते हैं ।यह नहीं देखा जाता कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों को कितनी दिक्कतें आई।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, Live Match Updates T20 World Cup : मुकाबले से पहले दोनों खेमों में क्या चल रहा है ?

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं टीम से भीतर बाहर होता रहा लेकिन जब टीम को मेरी जरूरत थी तो मुझे बुलाया गया। मैने अपने काम पर फोकस रखा। मैं दुनिया भर में फ्रेंचाइजी लीग खेल रहा था और घरेलू क्रिकेट भी। मैं फॉर्म में था और इसी वजह से ऐसा प्रदर्शन कर सका।’’ 

आसिफ ने अपने प्रदर्शन के लिये पूर्व कोच मिसबाह उल हक को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा ,‘‘ मैने फैसलाबाद में मिसबाह के साथ कैरियर की शुरूआत की। उनके मार्गदर्शन में खेला। उन्होंने मेरे साथ काफी मेहनत की और मैं हमेशा उनका शुक्रगुजार रहूंगा।’’ 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular