Tuesday, November 16, 2021
HomeखेलT20 WC : "लोगों ने हमारा बोरिया बिस्तर बांध दिया था", वर्ल्ड...

T20 WC : “लोगों ने हमारा बोरिया बिस्तर बांध दिया था”, वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद बोले आरोन फिंच


Image Source : GETTY
“लोगों ने हमारा बोरिया बिस्तर बांध दिया था”, वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद बोले आरोन फिंच

दुबई। ऑस्ट्रेलिया के पहली बार T20 विश्व कप चैंपियन बनने पर टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है। फिंच ने कहा ,‘‘ पहली बार टी20 विश्व कप जीतने पर गर्व है । पूरे टूर्नामेंट में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया । लोगों ने हमारा बोरिया बिस्तर बांध दिया था लेकिन हमने हार नहीं मानी और शानदार वापसी की ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी नजर में तो एडम जाम्पा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे । उन्होंने शानदार गेंदबाजी करके बड़े विकेट लिये । मिशेल मार्श ने पहली गेंद से ही दबाव बना दिया । मैथ्यू वेड ने सेमीफाइनल में मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर कमाल किया ।’’ ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुने गए मिशेल मार्श ने कहा कि वह फाइनल में टीम की जीत में योगदान देना चाहते थे और उन्हें खुशी है कि वह ऐसा कर सके ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं चाहता था कि इस मैच में अपनी मौजूदगी दर्ज कराऊं और ऐसा ही हुआ । मैने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया और अब मेरे पास अपनी खुशी का इजहार करने के लिये शब्द नहीं है । ये छह सप्ताह यादगार रहे ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘वेस्टइंडीज में कोचिंग स्टाफ ने मुझसे कहा कि मैं टी20 विश्व कप में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा और मैने सहर्ष इसे स्वीकार किया । मैं कोचिंग स्टाफ का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया ।’’

चंद हफ्ते पहले आईपीएल टीम में अंतिम एकादश से बाहर किये जाने के बाद शानदार वापसी करके टी20 विश्व कप के ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे डेविड वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने बस अपने ‘बेसिक्स’ मजबूत रखे । उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे हमेशा से खुद पर भरोसा था और मैने बेसिक्स मजबूत रखने के साथ कड़ी विकेटों पर बल्लेबाजी का खूब अभ्यास किया । यह शानदार टीम है, बेहतरीन सहयोगी स्टाफ है और दुनिया भर में लाजवाब समर्थक भी हैं । हम हमेशा उनके लिये बेहतरीन खेलना चाहते हैं और हमें खुशी है कि आज ऐसा कर सके ।’’ 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular