नई दिल्ली: बीते साल ने लोगों से उनका एक चहेता स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) छीन लिया था. जिसका दर्द अब तक लोग भुला नहीं पा रहे. सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया से लेकर असल जीवन में भी लोगों ने जमकर आवाज उठाई थीं. इस पूरे मुहिम में उनकी बहन श्वेता कीर्ति सिंह (Shweta Kriti Singh) अगुवाई करती नजर आ रही थीं. आज भी श्वेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और सुशांत के फैंस से कनेक्शन बनाए रखती हैं. इसी बीच उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है जिसे देखकर फैंस को गुस्सा आ गया है.
बोल्ड तस्वीर में दी एक्ट्रेसेज को मात
दरअसल, श्वेता सिंह कीर्ति ज्यादातर सुशांत या अपने परिवार से जुड़ी तस्वीरें और पोस्ट ही शेयर करती हैं. लेकिन इस बार श्वेता ने ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बॉलीवुड हसीनाओं को मात देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में देखकर लग रहा है कि वह भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं. इस तस्वीर में वह मरून कलर की ब्रालेट में समंदर किनारे रेत पर बैठी नजर आ रही हैं. देखिए ये तस्वीर…
लोगों ने कीं ऐसी बातें
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी ये तस्वीर शेयर की है. उनकी तस्वीर को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. लेकिन इसके साथ लोग कमेंट में सुशांत के लिए फाइट करने की बात कह रहे हैं. कोई उन्हें भाई की आत्मा की दुहाई दे रहा है, तो कोई उनसे फोटोशूट ना कराकर सुशांत के केस में एक्टिव होने की बात कह रहा है.
अंकिता को दी बधाई
आपको बता दें कि सुशांत के केस में फैंस के साथ आवाज उठाने वालों में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी शामिल थीं. वह हमेशा श्वेता के साथ खड़ी नजर आती हैं. हाल ही में अंकिता और विक्की जैन ने शादी की है. उनकी शादी के बाद श्वेता ने उन्हें सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी हैं.
इसे भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने पहनी ट्रांसपेरेंट ड्रेस, दिए ऐसे पोज फैंस हुए शॉक्ड
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें