नई दिल्ली: मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बेधड़क, बेशरम और बेपरवाह हो गई हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये क्या हो गया. इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी ने किया.
‘सुखी’ फिल्म में आएंगी नजर
शिल्पा शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये बात कही. एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में एक्ट्रेस एक हाथ में बेलन और एक हाथ में पर्स पकड़े हुए नजर आ रही हैं.
बोलीं- थोड़ी बेधड़क हूं मैं
‘सुखी’ फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा- ‘थोड़ी बेधड़क सी हूं मैं.’ दरअसल, शिल्पा शेट्टी की इस अपकमिंग फिल्म ‘सुखी’ की टैगलाइन तीन शब्द हैं. इन्हीं तीन शब्दों में से एक शब्द ‘बेधड़क’ है. बाकी के दो शब्द हैं- ‘बेशरम और बेपरवाह.’
सोनल जोशी कर रहीं डायरेक्ट
‘सुखी’ फिल्म को सोनल जोशी डायरेक्ट कर रही हैं. जबकि इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं.
आखिरी बार ‘हंगामा 2’ में आई थीं नजर
शिल्पा शेट्टी आखिरी बार बड़ी स्क्रीन पर ‘हंगामा 2’ फिल्म में नजर आई थीं. इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म नहीं चली और लोगों की उम्मीदें भी टूट गईं.
पहुंचीं थी कपिल शर्मा के शो में
कुछ दिन पहले ही शिल्पा शेट्टी कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं. इस दौरान शिल्पा ने कपिल का मजाक उड़ाते हुए कहा था- ‘क्या आप लोग जानते हैं उस टैलेंट के बारे में? ये बहुत शानदार ट्वीट करते हैं. इस दौरान कपिल का रिएक्शन देखने लायक होता है. शिल्पा कहती हैं, आजकल ट्विटर पर देखा नहीं मैंने. कपिल (Kapil Sharma) कहते हैं, मैं आजकल बहुत कम ट्वीट करता हूं. इस पर शिल्पा पूछती हैं, ऐसा क्यों? फिर वह कहती हैं, वाइन के सारे शॉप्स तो खुले हैं. ये बात कहने के बाद शिल्पा खुद हंसने लगती हैं.’
इसे भी पढ़ें: नेपोटिज्म पर ईशा कोपिकर का बड़ा खुलासा, जानी-मानी एक्ट्रेस के फोन कॉल ने छीना बड़ा प्रोजेक्ट
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें