Saturday, January 22, 2022
HomeसेहतStress Relieve Tips: एक्सपर्ट्स ने बताए तनाव दूर करने के 6 कारगर...

Stress Relieve Tips: एक्सपर्ट्स ने बताए तनाव दूर करने के 6 कारगर टिप्स, आप जानते हैं क्या ?


Stress Relieve Tips: हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कुछ लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव (stress) ले लेते हैं, जो सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक है. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो ये खबर आपके काम आ सकती है. तनाव (stress) से राहत के लिए अगर कुछ नहीं किया तो यह हार्ट अटैक, स्ट्रोक या अवसाद जैसे किसी भी गंभीर खतरे को आमंत्रण दे सकता है. 

जाने-माने लाइफस्टाइल एक्सपर्ट डॉक्टर एच के खरबंदा के अनुसार, स्ट्रेस से शरीर की सुंदरता को भी नुकसान पहुंचता है. यही वजह है कि सेहत, सौंदर्य और खुशी के लिए तनाव दूर किया जाना बेहद जरूरी होता है. तनाव दूर करने के लिए आप हर रोज सुबह ऑफिस, स्कूल या कहीं भी काम पर जाने से पहले 5 मिनट का मेडिटेशन करें, यह आपको दिन भर तनाव से मुक्त रखता है. इसके अलावा कुछ और उपाय हैं, जो तनाव से राहत दिलाएंगे. नीचे जानिए उनके बारे में…

तनाव दूर करने टिप्स (Stress Relieve Tips)

1. 10 मिनट की फ्रेश वॉक
डॉक्टर एच के खरबंदा कहते हैं कि तनाव से आराम और तुरंत तरोताजा होने के लिए 10 मिनट की सैर से बेहतर क्या होगा, पार्क या गार्डेन में हरी घास पर टहलने से आपका तनाव दूर होगा और आप फ्रेश महसूस करेंगे.

2. नहाते वक्त टब में डालें ये चीज
एक कप में दूध का पावडर, थोड़ा नमक, गुलाब की पंखुड़‍ियां, गुलाब का तेल, दो चम्मच बादाम का तेल मिला लें. इसे नहाते वक्त टब में या बाल्टी में डाल दें. यह भी तनाव दूर करने में कारगर है.

3. रिलेक्सिंग एक्सरसाइज
तनाव से राहत पाने किए एक्सरसाइज भी जरूरी है. इसके लिए आप सीधे खड़े हो जाएं. अब झुकें और हथेलियों को जांघ पर रखें. ठुड्डी जमीन के समानामतर हो यानी चेहरा सामने रखें. लंबी सांस लें और छोड़ें. कुछ देर इस अवस्था में रहने के बाद सामान्य अवस्था में आ जाएं. आप हल्का महसूस करेंगे.

4. गुब्बारा फुलाना जरूरी
तनाव की अवस्था में गुब्बारा फुलाना सुनने में भले ही अटपटा लगे, लेकिन तनाव दूर करने के लिए यह कारगर वर्कआउट हैय इससे फेफड़ों में ऑक्सीजन पहुंचता है और रक्त संचार ठीक हो जाता हैय

5. स्टीम लें
डॉक्टर एच के खरबंदा ने बताया कि तनाव से राहत के लिए स्टीम एक आसान और कारगर उपाय है. आप सादे पानी से या किसी अरोमा ऑयल को डालकर स्टाम लेने से आप तरोताजा महसूस करेंगे.

6. सकारात्मक सोच
आपको हमेशा टेंशन मुक्त रहने के लिए सकारात्मक सोच रखनी होगी. इसी के साथ आपको हर पहलू में नकारात्मक भाव रखने की अपेक्षा सकारात्मक भाव रखने होंगे. तभी आप टेंशन से दूर रह पाएंगे, अन्यथा टेंशन ऐसी चीज है, जो मरते दम तक पीछा नहीं छोड़ता है.

सुबह उठकर रोज करें पर्वतासन का अभ्यास, गायब हो जाएगा पीठ दर्द, कमर की चर्बी भी होगी कम, जानिए जबरदस्त फायदे

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • how to get relief from stress
  • how to relieve stress
  • stress relief tips तनाव कैसे दूर करें
  • Stress Relieve Tips
  • tips to relieve stress
  • treatment of stress
  • What is stress
  • तनाव का इलाज
  • तनाव क्या है
  • तनाव दूर करने के टिप्स
  • तनाव दूर करने वाले टिप्स
  • तनाव से कैसे राहत पाएं
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Mystery Stories | Bacha Bhoka Hai| Horror Story in Urdu/hindi

Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर अभी भी ICU में हैं, झूठी खबरों पर न करें विश्वास