Wednesday, April 13, 2022
HomeसेहतStraight Hair: कुछ मिनट में ही बालों को ऐसे करें स्ट्रेट, ज्यादा...

Straight Hair: कुछ मिनट में ही बालों को ऐसे करें स्ट्रेट, ज्यादा लंबे दिखेंगे आपके बाल


Hair Straightening: जब भी हेल्दी और मजबूत बालों का जिक्र आता है, तो हमारे दिमाग में लंबे, सिल्की और स्ट्रेट हेयर की एक इमेज बन जाती है. लेकिन पॉल्यूशन, गंदगी और कमजोर होने के कारण हेयर अनहेल्दी बन जाते हैं और मुड़ने लगते हैं. लेकिन आप घर पर कुछ मिनट में ही बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं. वहीं, इन घरेलू उपायों को रेगुलर इस्तेमाल करने से आप नैचुरली परमानेंट स्ट्रेट हेयर पा सकते हैं. आइए जानते हैं कि बालों को स्ट्रेट करने वाली क्रीम घर पर कैसे बनाएं.

Homemade Hair Straightening Cream: घर पर कैसे स्ट्रेट करें अपने बाल?
सामग्री

  • 1 कप नारियल दूध
  • 2 चम्मच नारियल तेल
  • 2 चम्मच जेलेटिन पाउडर
  • 2 चम्मच कॉर्न फ्लोर पाउडर
  • 2 चम्मच नींबू का रस
  • 2 चम्मच शहद

कैसे बनाएं होममेड हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम?

  1. सबसे पहले नारियल दूध को एक पैन में धीमी आंच पर गर्म करें और उसमें नारियल तेल अच्छी तरह मिलाएं.
  2. एक अलग कटोरी में जेलेटिन पाउडर और कॉर्न फ्लोर पाउडर को मिलाएं.
  3. इस मिक्सचर को पैन में डालकर मिलाएं.
  4. जब मिक्सचर एक गाढ़े मिश्रण में बदल जाएगा, तो इसे आंच से उतारकर ठंडा कर लें.
  5. अब आखिर में इस मिश्रण में नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

How to straight Hair naturally: बालों को स्ट्रेट करने का आसान तरीका

  1. सबसे पहले बालों को साफ करके सुखा लें और उनमें ब्रश कर लें.
  2. अब एक ब्रश की मदद से हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम को बालों की जड़ों से लगाना शुरू करें.
  3. बालों को सेक्शन में बांटकर हर सेक्शन पर अच्छे से ऊपर से नीचे की तरफ क्रीम लगाइए.
  4. बालों के सभी सेक्शन पर क्रीम लगाने के बाद 30 मिनट सूखने दें और बिना शैंपू के धो लें.
  5. हेयर वॉश के बाद बालों पर कंडीशनर लगाएं और उन्हें 5 मिनट तक सीधा रहने दें.
  6. अब बालों को ठंडे पानी से धो लीजिए और मोटे कंघे से बालों को ब्रश करें.

ध्यान रहें कि बालों को नैचुरली सूखने दें और हफ्ते में 2-3 बार इसका उपयोग करें. पहले हफ्ते में आपको शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना है. 2 महीने तक लगातर इस हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम का इस्तेमाल करने से बाल परमानेंट स्ट्रेट हो जाएंगे.

Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.





Source link

  • Tags
  • hair care
  • Hair care tips
  • hair straightening cream
  • homemade hair straightening cream
  • how to get straight hair
  • how to make hair straight
  • permanent straight hair
  • Straight Hair
  • straight hair tips
  • परमानेंट स्ट्रेट हेयर
  • बालों को स्ट्रेट कैसे करे
  • स्ट्रेट बाल कैसे पाएं
  • स्ट्रेट हेयर
  • स्ट्रेट हेयर टिप्स
  • हेयर केयर
  • हेयर केयर टिप्स
  • हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम
  • होममेड हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular