Friday, February 4, 2022
HomeगैजेटStarlink ला रही ‘प्रीमियम’ सर्विस, हाई-परफॉर्मेंस एंटीना देगा फास्‍ट इंटरनेट, बुकिंग शुरू

Starlink ला रही ‘प्रीमियम’ सर्विस, हाई-परफॉर्मेंस एंटीना देगा फास्‍ट इंटरनेट, बुकिंग शुरू


एलन मस्‍क (Elon Musk) के सपोर्ट वाली स्टारलिंक (Starlink) दुनियाभर में सैटेलाइट इंटरनेट उपलब्‍ध कराने के लिए काम कर रही है। इस वेंचर का मकसद दूरदराज के इलाकों तक लो-लेटेंसी वाले ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंचाना है। कंपनी इसके लिए एक के बाद एक सैटेलाइट भी लॉन्‍च कर रही है। ताजा जानकारी यह है कि स्टारलिंक अब अपने कस्‍टमर्स को ‘प्रीमियम’ सर्विस देने जा रही है। स्टारलिंक की वेबसाइट पर एक अपडेट में इसकी घोषणा की गई है। कंपनी ने बताया है कि वह रेगुलर सर्विस के मुकाबले हाई-परफॉर्मेंस एंटीना की मदद से ‘प्रीमियम’ सर्विस देगी। इस ‘हाई-परफॉर्मेंस एंटीना’ के बारे में एलन मस्‍क ने भी ट्वीट किया है। प्रीमियम सर्विस के तहत बिजनेसेज समेत हाई-डिमांड वाले यूजर्स को एक बड़े एंटीना और हाई थ्रूपुट के साथ फास्‍ट इंटरनेट स्‍पीड दी जाएगी। 

प्रीमियम सर्विस के साथ स्टारलिंक यूजर्स को 150-500 Mbps डाउनलोड स्‍पीड और 20-30ms की लेटेंसी दी जा सकती है। लेटेंसी उस वक्‍त को कहते हैं, जितनी देर में डेटा सिग्नल A से B पॉइंट तक पहुंचता है और फिर पॉइंट A पर वापस आ जाता है। इसे मिलीसेकंड (ms) में मापा जाता है। ज्‍यादा लेटेंसी का मतलब है डेटा ट्रांसमिशन में देरी। लेटेंसी जितनी कम होगी, उतना तेज इंटरनेट चलेगा। आमतौर पर 20ms से 40ms की लेंटेंसी रेंज को बेहतर माना जाता है। 

स्टारलिंक ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि प्रीमियम सर्विस को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह खराब मौसम में भी बेहतरीन काम करेगी। यदि कोई परेशानी आती है, तो यूजर्स को प्राथमिकता के आधार पर सपोर्ट मिलेगा। यह सपोर्ट चौबीसों घंटे काम करेगा। स्टारलिंक की सर्विसेज अभी तक सभी इलाकों में उपलब्ध नहीं है। 

स्टारलिंक को ऑपरेट करने वाली स्पेसएक्स (SpaceX) ने सैटेलाइट इंटरनेट को बेहतर बनाने के लिए हाल ही में 49 सैटेलाइट्स को लॉन्‍च किया है। कंपनी कुल 2000 से ज्‍यादा सैटेलाइट लॉन्‍च करने का लक्ष्‍य लेकर चल रही है। आने वाले हफ्तों में और अधिक सैटेलाइट लॉन्च होने की उम्मीद है। अमेरिकी अधिकारियों ने स्पेसएक्स को 12 हजार मिनी-सैटेलाइट लॉन्च करने की इजाजत दी है।

यह प्रोजेक्‍ट दूरदराज के इलाकों तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है। लेकिन चिंताएं हैं कि छोटे सैटेलाइट की बढ़ती संख्या से पृथ्वी की कक्षा में भीड़ लगेगी और इससे कई खतरे हो सकते हैं। 

बहरहाल, स्टारलिंक ने ‘प्रीमियम’ सर्विस के इच्‍छुक यूजर्स से कंपनी की वेबसाइट पर स्‍लॉट रिजर्व करने के लिए कह है। इस साल की दूसरी तिमाही में इसकी डि‍लीवरी शुरू होगी। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • Elon Musk
  • fast internet speed
  • spacex
  • starlink
  • starlink premium service
  • stralink high-performance antenna
  • एलन मस्क
  • फास्‍ट इंटरनेट स्‍पीड
  • स्‍टारलिंक प्रीमियम सर्विस
  • स्‍टारलिंक हाई-परफॉर्मेंस एंटीना
  • स्‍पेसएक्‍स
  • स्टारलिंक
Previous articleफिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से सामने आया अजय देवगन का फर्स्ट लुक
Next article7 दिन की बैटरी लाइफ और मिनी-गेम्स के साथ Noise ColorFit Icon Buzz स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular