Friday, February 18, 2022
HomeगैजेटStar Wars की Ahsoka में नजर आएंगी ये एक्‍टर, डिज्‍नी प्‍लस पर...

Star Wars की Ahsoka में नजर आएंगी ये एक्‍टर, डिज्‍नी प्‍लस पर आएगी सीरीज


डिज्‍नी प्‍लस की अपकमिंग स्‍टार वॉर (Star Wars) सीरीज ‘अहसोका टैनो’ (Ahsoka Tano) के लिए मैरी एलिजाबेथ विनस्टेड (Mary Elizabeth Winstead) को साइन किया गया है। Variety की रिपोर्ट के मुताबिक, अहसोका में टाइटल रोल के लिए रोसारियो डॉसन (Rosario Dawson) को फाइनल किया गया है। यह किरदार उन्‍होंने पहली बार द मंडलोरियन (The Mandalorian) के सीजन 2 में निभाया था। गौरतलब है कि इस सीरीज में नताशा लियू बोर्डिजो, सबाइन व्रेन (Sabine Wren) के रूप में नजर आएंगी और इवाना सखनो एक नया स्टार वॉर कैरेक्‍टर होंगी। वहीं, मैरी एलिजाबेथ विनस्टेड के कैरेक्‍टर को फ‍िलहाल सामने नहीं लाया गया है। 

मैरी एलिजाबेथ विनस्टेड को इससे पहले ‘बर्ड्स ऑफ प्री’, ‘जेमिनी मैन’ और ‘10 क्लोवरफील्ड लेन’ जैसी फ‍िल्‍मों में देखा जा चुका है। हाल के वर्षों में उन्‍होंने कई टीवी शो में भी अभिनय किया है। इनमें फ़ार्गो (Fargo) का सीजन 3 भी शामिल है। विनस्टेड ने ‘मर्सी स्ट्रीट’ और ‘ब्रेनडेड’ जैसे शो में भी अभिनय किया है।

Ahsoka Tano सीरीज की घोषणा सबसे पहले दिसंबर 2020 में की गई थी। नई सीरीज को इस साल की शुरुआत में प्रोडक्‍शन के लिए उतारने की तैयारी है। पहले यह बताया गया था कि हेडन क्रिस्टेंसन के अनाकिन स्काईवॉकर/डार्थ वाडर की भूमिका में इस सीरीज में दिखाई देने की उम्मीद है।

डेव फिलोनी, जॉन फेवर्यू के साथ Ahsoka की राइटिंग और एग्‍जीक्‍यूटिव प्रोड्यूसर की जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं। Ahsoka, डिज्नी प्लस पर आने वाली कई स्टार वॉर्स सीरीज में से एक है।

The Mandalorian के तीसरे सीजन के साथ डिज्‍नी प्‍लस वर्तमान में Obi-Wan Kenobi के बारे में सीरीज पर भी काम कर रहा है। वहीं, The Book of Boba Fett भी इस समय डिज्‍नी प्‍लस और डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्टार पर प्रसारित हो रही है।

द बुक ऑफ बोबा फेट को मंडलोरियन सीजन 2.5 के रूप में माना गया है। द मंडलोरियन के निर्माता जॉन फेवर्यू, स्टार वॉर्स के अनुभवी डेव फिलोनी, द मंडलोरियन सीजन-2 के निर्देशक रॉबर्ट रोड्रिग्ज, लुकासफिल्म के अध्यक्ष कैथलीन कैनेडी और लुकासफिल्म के कॉलिन विल्सन ने द बुक ऑफ बोबा फेट के एग्जिक्‍यूटिव प्रोड्यूसर्स के रूप में काम किया है। करेन गिलक्रिस्ट और कैरी बेक को-एग्जिक्‍यूटिव प्रोड्यूसर्स हैं, जिसमें जॉन बार्टनिकी प्रोड्यूसर और जॉन हैम्पियन को-प्रोड्यूसर हैं।
 



Source link

Previous articleअब Whatsapp होगा और भी सुरक्षित, बिना 6 डिजिट पिन के लॉगिन नहीं कर पाएंगे यूजर
Next articleढाई साल बाद शनि देव बदलने जा रहे हैं राशि, मीन राशि पर कब शुरु होगी शनि की साढ़े साती, जानें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

खुशखबरी! अब इन 20 शहरों में भी मिलेगा Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola, Ather को देगा कड़ी टक्कर