Jobs
oi-Kapil Tiwari
नई दिल्ली, अप्रैल 10। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने 2019 के कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जाम का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इस रिजल्ट में पास या फिर फेल होने वाले सभी अभ्यार्थियों के मार्क्स 19 अप्रैल को आयोग की ही वेबसाइट पर मिलेंगे।
रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट को अपने क्रैंडेशियल के जरिए आयोग की वेबसाइटपर लॉग इन करना होगा। इसके लिए आप अपनी रजिस्टर्ड मेल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन कर सकते हैं। इसके बाद डैशबोर्ड पर ही रिजल्ट वाला ऑप्शन होगा। उसे क्लिक करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
कैसे चेक करें रिजल्ट
– सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना है।
– इसके बाद डैशबोर्ड पर ‘रिजल्ट’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
– इस नए पेज में ‘संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2019 अंतिम परिणाम’ के लिंक पर क्लिक करें।
– स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुलेगी, जिसमें आपको अपना नाम और रोल नंबर सर्च करना है। अगर रोल नंबर मिल जाता है तो आप परीक्षा में पास हो गए हैं। भविष्य के लिए इस पीडीएफ को संभाल कर रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: UPSC, SSC समेत इन विभागों में चल रही है भर्ती, जहां इस हफ्ते करें आवेदन
English summary
SSC CGL 2019 final result declared, know student how to check
Story first published: Sunday, April 10, 2022, 14:40 [IST]